Sunday, Apr 02, 2023
-->
former pakistan president pervez musharraf''''s condition critical

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक

  • Updated on 6/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक है। इससे पहले उनके निधन की खबरें आ रही थीं। लेकिन बाद में उनके परिवार ने रुख साफ करते हुए निधन की खबर के अफवाह करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने माना कि मुशर्रफ की हालत नाजुक है और ऐसे में उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं।

चीन के कदम को नजरअंदाज कर भारत के साथ ‘विश्वासघात’ कर रही है सरकार : राहुल गांधी

 

खबरों के मुताबिक, मुशर्रफ का इलाज दुबई के अस्पताल में चल रहा है। 78 वर्षीय परवेज लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। कैंसर से पीड़ित मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे हैं। इसके पहले वे आर्मी चीफ भी रहे। करगिल जंग के लिए मुशर्रफ को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। उन्होंने ही नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था। 

दुनिया की नजरों में आ गया है मोदी सरकार का ‘हिंदुत्व का एजेंडा’ : माकपा 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.