Friday, Jun 09, 2023
-->
former-selector-says-gautam-gambhir-have-attitude-problem

पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल का बयान- गौतम गंभीर को है 'Attitude' की समस्या

  • Updated on 4/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन के चलते गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लेने के बाद भले ही गौतम गंभीर की तारीफ की गई हो लेकिन पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल  ने गंभीर पर ‘एटीट्यूड’ की समस्या से ग्रसित होने का आरोप लगाया है।

IPL-11: इस खिलाड़ी ने अर्धशतक जड़ते ही बनाया ये खास रिकॉर्ड

पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने गौतम गंभीर के बारे में खुलासा करते हुए बताया है कि गंभीर में ‘एटीट्यूड’ की समस्या है और इसी एटीट्यूड के कारण गंभीर टीम से बाहर हुए थे। संदीप पाटिल का कहना है कि एटीट्यूड के कारण ही गंभीर ने उनसे दोस्ती तोड़ ली थी।संदीप पाटिल का कहना है कि गंभीर से उनकी मुलाकात 2004 में हुई थी।उस समय गंभीर  इंडिया ए टीम का हिस्सा थे और वह उस वक्त भारतीय टीम के चयनकर्ता थे। गंभीर प्रतिभा के धनी थे इसलिए उन्होंने ने टीम इंडिया में जगह बना ली।टीम इंडिया में आने के बाद गंभीर का करियर 7-8  साल तक चढ़ान पर रहा।

इस दौरान उनकी संदीप पाटिल से खूब दोस्ती रही। लेकिन लचर प्रदर्शन के दौरान उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद से उनकी संदीप से दोस्ती टूट गई। संदीप का कहना है कि गंभीर के स्थान पर शिखर धवन को टीम में चुना तो इससे उनकी गंभीर के साथ दोस्ती भी टूट गई।

संदीप ने गंभीर के कप्तानी छोड़ने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि गंभीर का यह फैसला गलत नहीं है। संदीप कहते हैं कि गंभीर के साथ भविष्य में क्या होगा यह मुझे नहीं पता लेकिन वह हमेशा मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में शुमार रहेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.