Wednesday, Sep 27, 2023
-->
former supreme court justice abdul nazeer sworn in as governor of andhra pradesh

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अब्दुल नजीर ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

  • Updated on 2/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस. अब्दुल नजीर ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने यहां राजभवन में नजीर को शपथ दिलाई।

कांग्रेस के 3 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे सोनिया-राहुल 

  •  

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी वाई. एस. भारती, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, राज्य के मंत्री, विधायक और शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। नजीर ने विश्व भूषण हरिचंदन का स्थान लिया है, जिन्हें छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है।

जब अखिलेश यादव ने राजभर से पूछा- आप किस पार्टी के नेता हैं, जातिगत गणना चाहते हैं कि नहीं

नजीर देश के कुछ ऐतिहासिक मामलों में फैसला सुनाने वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ का हिस्सा रहे हैं। राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले पर फैसला सुनाने वाले पांच सदस्यीय संविधान पीठ में नजीर भी शामिल थे। इस फैसले में 2.77 एकड़ जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को दे दी गई।

विपक्षी दलों ने जयशंकर पर निशाना साधा, गुजरात दंगों पर उनके पिता की टिप्पणियों का किया उल्लेख

इतना ही नहीं, नजीर उस पीठ का भी हिस्सा थे, जिसने 2016 के केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया था। वह तीन तलाक और निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण फैसले सुनाने वाली पीठ में भी शामिल थे। 

अग्निवीरों की भर्ती सिर्फ ऑनलाइन, परीक्षा पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं : सेना

comments

.
.
.
.
.