नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना के दूसरे लहर का प्रकोप तेज हो रहा है। हर दिन संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। यूपी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है ये नाइट कर्फ्यू राजधानी लखनऊ, वाराणसी और कानपुर में लगेगा। लखनऊ में फिलहाल केवल नगर निगम क्षेत्र में इसे लागू किया गया है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही छूट होगी। ग्रामीण इलाकों में नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा। लखनऊ के जिलाधिकारी के अनुसार 8 अप्रैल से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
इन राज्यों में लगा नाइट कर्फ्यू देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों के कई क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। हाल ही में पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। ये नाइट कर्फ्यू रात को 9 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। कर्फ्यू प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा। बता दें कि इससे पहले नाइट कर्फ्यू प्रदेश के 12 जिलों में ही 10 अप्रैल तक लागू था, लेकिन अब इस पूरे प्रदेश में लगाने का ऐलान किया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसके बाद नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया था।
गुजरात हाई कोर्ट निर्देश पर राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू बता दें कि इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात हाई कोर्ट के मंगलवार को दिए गए नाइट कर्फ्यू के सुझाव के बाद राज्य सरकार ने 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। साथ ही, शादी समारोह में आने वाले गेस्ट्स की संख्या को भी सीमित किया गया है। सरकारी दफ्तर भी 30 अप्रैल तक शनिवार के दिन बंद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि, कल से 20 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
वहीं शादी समारोह में 100 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके अलाव ग्रैंड इवेंट्स को 30 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। सरकारी दफ्तर भी 30 अप्रैल तक शनिवार के दिन बंद रहेंगे।
सबकुछ सरकार के ही भरोसे वहीं रायपुर में फिर से लॉकडाउन और इससे पहले महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन इंगित करता है कि देश के आमजनों ने जिस तरह से बड़े पैमाने पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरती उससे यह जानलेवा वायरस फिर से डराने लगा है। हालांकि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि कोरोना वैक्सीन के तौर पर केंद्र सरकार की अनूठी पहल से जरुर इस वायरस को हराया जा सकता है। लेकिन यहां भी वहीं मानसिकता उजागर हुई कि जिसमें 'सबकुछ सरकार के ही भरोसे' हम लोग जीतना चाहते है। आमजनों के मन में घर कर गई कि एक बार वैक्सीन लगा लेने के बाद बैपरवाह होकर हरकुछ किया जा सकता है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
Corona को लेकर योगी सरकार की तैयारी पर बरसी प्रियंका गांधी, कांग्रेस...
प्रशांत किशोर के बाद ममता ने की BJP के लिए चुनावी सीटों की भविष्यवाणी
Corona को लेकर सेवा भारती ने चलाया जागरुकता अभियान, शिविर का आयोजन
भाजपा शासित गुजरात में कोरोना मामलों में इजाफा, शमशानों में लगीं लंबी...
कांग्रेस बोली- पीएम मोदी लोगों की जान के बजाय बंगाल चुनाव को दे रहे...
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
कोहली को पछाड़ बाबर आजम ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर
CBSE बोर्ड ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं के लिए आगे तय होगी तारीख
CBSE Board Exam: मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- 12वीं के छात्रों को...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें