नई दिल्ली/अदिति सिंह। टेक्नोलॉजी ने हमारी Day to day लाइफ को काफी हद तक आसान बना दिया है चाहे वह ए आर गेमिंग, कार में अलेक्सा, स्मार्ट फोन या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज (Streaming services) हो। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गैजेट (Gadgets) के बारे में जो आप की रोजमर्रा की जिंदगी को काफी हद तक आसान बना देते हैं।
आपकी जेब में होता है एंटरटेनमेंट का खजाना इस Fire Tv Stick के साथ
इस Fire Tv Stick के साथ आप अपने टीवी को स्मार्ट टीवी में तब्दील कर सकते हैं। यह जेब में एक एंटरटेनमेंट का खजाना रखें जैसा है आप इसे कहीं भी लगा कर वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
यह आईओएस (IOS) और एंड्राइड (Android) दोनों के लिए ऑनलाइन स्टोर्स (Stores) पर अवेलेबल (Available) है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस एक एंड्राइड फोन और वाईफाई की जरूरत पड़ती है। यह फायरस्टिक ब्लूटूथ हेडफोंस में भी सपोर्ट करती है। इसके लिए आप अपने आईफोन या फिर एंड्राइड (Android) फोन में एक स्पेशल ऐप (App) डाउनलोड कर सकते हैं । इस ऐप का नाम इजी फोटोस है। फायरस्टिक की कीमत 5,999 रुपए है।
Mi Led बल्ब
एम आई (MI) का यह एलईडी बल्ब (Led Bulb) आपके नार्मल एलईडी बल्ब से थोड़ा अपग्रेडेड है। इन बल्ब की की खास बात यह है कि आपकी यह आपकी पसंद के अनुसार रंग बदलते हैं और घर को उन्हें के हिसाब से रोशन करते हैं। इन बल्ब में आपको एलेक्सा आपको एलेक्सा वाईफाई और गूगल जैसे वॉइस (Voice) असिस्टेंट भी मिलते हैं। यह बल्ब बस 10 वाट (Wat) की बिजली खाते हैं इनको सेट करना काफी आसान है। इन बल्ब में अपना खुद का इनबिल्ट वाईफाई है जिसकी मदद से आप जितने चाहे उतने बल्ब आपस में जोड़ सकते हैं।
गूगल का क्रोमकास्ट
अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं तो आपके लिए गूगल का क्रोमकास्ट (Chromecast 2) एक बेहतरीन गैजेट्स साबित होगा। क्रोमकास्ट की मदद से आप अपने मोबाइल से टीवी पर वीडियो देख सकते हैं और साथ ही गेम का आनंद ले सकते हैं। इसके अंदर इनबिल्ट वॉइस कमांड के साथ-साथ आप अलग-अलग कमांड देकर अपने हिसाब से वॉल्यूम को बढ़ाना और घटाना वीडियो को rewind और Forward करने जैसे आदेश दे सकते हैं।
गूगल क्रोमकास्ट एंड्राइड (Android), आईओएस (IOS) और विंडोज (Windows) पर काम करता है।
Tile
अगर आप अपने इस भागती दौड़ती रोजमर्रा की जिंदगी में चीजें भूलते रहते हैं तो आपके लिए यह टाइल एक बेहतरीन गैजेट्स साबित हो सकता है। यह दिखने में एक छोटी टाइल के जैसा है।
कैसे करता है काम इसके अंदर लगा ब्लूटूथ बहुत ही काम की चीज है अगर आप अपनी चीजों को इधर-उधर रखकर भूलते हैं तो इसमें लगा ब्लूटूथ ट्रैकर आपको आपके फोन में इसकी जानकारी दे देगा।
डिजिटल काउंटिंग बैंक (M&R Digital Counting Coin Bank)
अगर आप अपने बच्चों को पैसों की अहमियत और उनको जोड़ने के बारे में सिखा रहे हैं तो यह डिजिटल बैंक आपकी काफी मदद कर सकता है। दिखने में यह आम जार की तरह है की तरह है पर यह डिजिटल बैंक दुनिया की अधिकतर करेंसी (currencies) को recognize कर लेता है। साथ ही इसके ऊपर लगा डिजिटल डिस्पले आपको इसके अंदर डाले हुए हर सिक्के के बारे में बताता है अंत आपको इस बैंक के अंदर पड़े हुए Total सिखों की गिनती और कितने रुपए हैं शो करता है।
Rocketbook Wave Smart नोटबुक
यह स्मार्ट बुक एक आधुनिक जमाने की किताब है इसके अंदर आप अपने नोट इत्यादि लिख सकते हैं। इस बुक का आविष्कार दुनिया में पर्यावरण को ध्यान में रखकर किया गया है। इस बुक को आप बार-बार इस्तेमाल मेला सकते हैं। इस बुक में लिखने के लिए आपको पायलट फ्रिक्शन Pen की जरूरत पड़ती है।
क्या खास है इसमें इस बुक की खासियत यह है कि इसमें लिखी हुई को नोट्स (Notes) को को आप स्कैन करके सेव कर सकते हैं और बाद में इस किताब को माइक्रोवेव में डालकर हीट करें और यह किताब आपको फिर से एकदम एकदम एकदम नई मिलेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक 26 जनवरी को किसान ‘ट्रैक्टर परेड’ में...
दिल्ली में थमा Corona का कहर! राजधानी में 231 नए मामले सामने तो 10...
भाजपा अध्यक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कौन हैं नड्डा
अनिल घनवट बोले- कानूनों को रद्द करना लंबे समय में जरूरी कृषि सुधार के...
साल 2020 में मास्को में सबसे ज्यादा ट्रैफिक तो भारत के 3 शहरें भी...
अर्नब के व्हाट्सऐप चैट को लेकर राहुल गांधी ने भी साधा मोदी सरकार पर...
आखिर कहां फंसा पेंच नीतीश कैबिनेट के विस्तार में, क्या है BJP की ...
किरण बेदी के खिलाफ फिर धरने पर बैठे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री...
संसद कैंटीन में भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म, बढ़ेंगी कीमतें
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें