Tuesday, Oct 03, 2023
-->
ganesh festival concludes with idol immersion at badrinath dham pragnt

बद्रीनाथ धाम में मूर्ति विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव सम्पन्न

  • Updated on 8/24/2020

गोपेश्वर/स.ह.। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Temple) में तीन दिनों से चल रहा गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) सोमवार को मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया है। धाम में बीते तीन दिनों से युवा बदरीश पुरोहित पंचायत की ओर से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था।

BJP ने MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को किया माफ, 13 महीने बाद हुई घर वापसी

विसर्जन के साथ महोत्सव सम्पन्न
सोमवार को यहां पूर्णाहुति यज्ञ के बाद पंचायत की ओर से बद्रीनाथ धाम से बामणी गांव होते हुए गांधी घाट तक शोभा यात्रा निकाली गई। जहां भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ महोत्सव सम्पन्न किया गया। इससे पूर्व यहां दो दिनों तक ब्राह्मणों द्वारा विशेष पूजा अनुष्ठान कर भगवान गणेश से विश्व कल्याण की मनौतियां मांगी गई।

उत्तराखंड: प्रदेश प्रभारी और मुख्यमंत्री लेंगे मंत्रिमंडल के विस्तार पर अंतिम फैसला

पिछले 5 सालों से मनाया जा रहा गणेश महोत्सव
संगठन के अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने बताया कि संगठन की ओर से बीते पांच वर्षों से बदरीनाथ धाम में गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए संगठन की ओर से यहां सादे समारोह में महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के संरक्षक हरीश चंद्र कोठिटयाल, मदल लाल डंगवाल, वेद प्रकाश टोडरिया, श्रीकांत बडोला, प्रफुल्ल पंचभैया, आशीष कोटियाल और गौरव पंचभैया आदि मौजूद थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.