Friday, Jun 02, 2023
-->
gangster-vikas-dubey-encounter-up-police-crime-prsgnt

विकास दुबे एनकाउंटर: इन सवालों के जवाब देने में छूट जाएंगे अब यूपी पुलिस के पसीने...

  • Updated on 7/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मारे जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस को कई सवालों के जवाब देने हैं। ये वो सवाल हैं जो यूपी पुलिस की एनकाउंटर कहानी को झूठा साबित कर रहे हैं। भले ही कोर्ट में पुलिस कोई रिपोर्ट पेश नहीं करेगी लेकिन इन सवालों के जवाब तो पुलिस को अपनी सफाई में देने ही होंगे।

पुलिस के सामने हैं ये कुछ मुख्य सवाल...
- एसटीएफ के काफिले की गाड़ी का कानपुर की सीमा में आने के बाद ही एक्सीडेंट कैसे हुआ?

- किन हालात में एसटीएफ की गाड़ी पलटी और कैसे एक्सीडेंट हुआ?

- क्या नंगे पांव भागने वाला विकास दुबे इस कंडीशन में था कि उसने एक्सीडेंट होने के बाद भी भागने की सोची और पुलिस के हथियार छीन लिए?

- क्या एसटीएफ ने विकास दुबे को लाते समय लापरवाही बरती, तभी उसने पुलिस से भिड़ने की हिम्मत की?

- पुलिस ने विकास दुबे को रोकने के लिए गोली चलाई या विकास दुबे ने पहले पुलिस पर फायर की?

इस आईपीएस ने पहले ही बता दिया था कैसे होगा विकास दुबे का एनकाउंटर, अब ट्विट हो रहे वायरल

- पुलिस ने प्रभात एनकाउंटर से सबक क्यों नहीं लिया?

- एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कितने राउंड गोली चली?

- उज्जैन में चिल्ला चिल्लाकर मीडिया के सामने गिरफ्तारी देने वाले विकास दुबे का अचानक मन कैसे बदल गया?

- 24 घंटे में पुलिस की एक गाड़ी पंचर हुई और फिर दूसरी गाड़ी पलट गई, कैसे?

- पूरी पुलिस टीम के सामने खुद सरेंडर करने वाला विकास दुबे एक हथियार लेकर भागने की कोशिश क्यों करेगा?

- कानपुर आकर ही क्यों भागने लगा विकास दुबे?

विकास दुबे एनकाउंटर: यूपी पुलिस ने ऐसे रची कमजोर कहानी, मीडिया को रोकना पड़ गया भारी

- क्या पुलिस का मकसद विकास दुबे रोकना नहीं, जान से मारना था, इसलिए सीने में गोली मारी गई?

- एनकाउंटर के बारे में पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी और जवान मीडिया से क्यों बचते दिख रहे हैं?

- विकास दुबे को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया और उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत न ले जाकर यूपी एसटीएफ को क्यों सौंप दिया गया?

- मुठभेड़ से सिर्फ 10 मिनट पहले मीडिया को हाइवे पर क्यों रोका गया? जब मौके पर मौजूद संवाददाताओं ने पुलिस से सवाल पूछा, तो क्यों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया?

विकास की मौत पर कोर्ट में कोई सफाई नहीं देगी यूपी पुलिस, ऐसे मिला फायदा

- एसटीएफ के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने कहा था कि विकास दुबे सिर में चोट लगी है। जबकि उसके सीने में गोली मारी गई, क्यों?

- 3 गाड़ियों में से विकास की गाड़ी पलटी, पलटने से पहले 50 से 100 मीटर तक घसीटते गई होगी तो उसके निशान मौके पर गाड़ी पर क्यों नहीं दिखे?

- गाड़ी पलटने पर काफी नुकसान होता है लेकिन पलटी हुई गाड़ी का सिर्फ सामने वाला शीशा टूटा हुआ है। ऐसा क्यों?

-घटना से पहले टाटा सफारी स्टॉर्म गाड़ी में विकास दुबे सवार था, लेकिन सफेद टीयूवी 300 गाड़ी पलट जाने के बाद वहां मौजूद पुलिसवालों ने कहा कि इस हादसे में विकास दुबे के सिर में चोट लगी है और फिर विकास को सफारी स्टॉर्म गाड़ी से ही अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सफारी, टीयूवी 300 गाड़ियां आपस में कैसे बदल गई?

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.