नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद की नोडल अधिकारी गोवंश संरक्षण एवं गौतमबुद्ध नगर की अपर आयुक्त वाणिज्य कर अदिति सिंह ने शुक्रवार को लोनी में वृहद गौ आश्रय स्थल मीरपुर हिंदू का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां गोवंश के रख-रखाव एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान 32 गोवंश की ईयर टैगिंग कराने, नजदीक में चारागाह की भूमि चिन्हित किए जाने एवं केंद्र में विद्युत संयोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। एनजीओ ने इस गौशाला को मॉडल गौशाला बनाने की योजना से अवगत कराया। उप्र शासन ने अपर आयुक्त वाणिज्य कर अदिति सिंह को जनपद का नोडल अधिकारी गोवंश संरक्षण नामित किया है। इसके चलते उन्हें गाजियाबाद में गौशालाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया है।
3 दिवसीय दौरे के अंतिम दिन वह वृहद गौ आश्रय स्थल मीरपुर हिंदू लोनी पहुंचीं। इस गौशाला का संचालन एनजीओ द्वारा किया जा रहा है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को वहां 131 गोवंश संरक्षित पाए गए। मौके पर 20 कुंतल भूसा एवं 100 कुंतल साइलेज उपलब्ध पाया गया। एनजीओ संचालक धर्मपाल सिंह ने बताया कि गौशाला को मॉडल गौशाला बनाकर आत्मनिर्भर किया जाएगा।
आश्रय केंद्र में 32 गोवंश के ईयर टैगिंग न मिलने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। इस पर पशु चिकित्साधिकारी अमरदीप ने बताया कि इन गोवंश को शुक्रवार को संरक्षित किया गया है। नोडल अधिकारी ने कहा कि केंद्र के पास चारागाह की भूमि चिन्हित की जाए ताकि संरक्षित गोवंश के लिए हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
नोडल अधिकारी अदिति सिंह ने आश्रय केंद्र में ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने, विद्युत संयोजन की व्यवस्था करने, गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रोस्टर बनाने, चौकीदार की तैनाती व केंद्र के संपर्क मार्ग की हालत सुधारने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, डॉ. अनिल कुमार कुशवाहा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार, एसडीएम लोनी शाल्वी अग्रवाल व खंड विकास अधिकारी लोनी आदि मौजूद रहे।
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना