Friday, Sep 29, 2023
-->
gautam gambhir going to launch jan rasoi in east delhi kmbsnt

गौतम गंभीर दिल्ली में खोलेंगे 'जन रसोई', 24 दिसंबर से 1 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

  • Updated on 12/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कल यानी 24 दिसंबर से 1 रुपया में घर भेट खाना खाने को मिलेगा। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहल के कारण ये संभव होने जा रहा है। गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में ये एक जन रसोई (Jan Rasoi) खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। 

गुरुवार 24 दिसंबर से इस रसोई की शुरुआत कर दी जाएगी। दक्षिण भारत में अम्मा की रसोई की तरह ही इस रसोई में भी भरपेट खाना मिलेगा वो भी महज एक रुपये में। इससे गरीबों लोगों को कम कीमत में अच्छा और भरपेट खाना खाने को मिल सकेगा। बताया जा रहा है कि ये गौतम गंभीर का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। 

AAP सांसद बोले- काला कृषि कानून किसानों के लिए नहीं, अडानी के लिए बनाया है

सभी 70 विधानसभाओं में जन रसोई खोलने की है योजना
दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में इस प्रकार की रसोई खोलने की योजना बनाई गई है। हर रसोई में एक रुपये की थाली में एक प्लेट चावल, दाल और सब्जियां मिलेंगी। इसके लिए टोकन सिस्टम होगा। एक रुपेय का टोकन लेकर खाने की स्टॉल से लोग खाना ले सकेंगे।

इस कैंटीन का नियम है कि यहां पर ही लोगों को बैठकर खाना होगा। यहां पर पैकिंग सिस्टम नहीं होगा। यानी कोई भी यहां से खाना खरीद कर घर या कहीं और नहीं ले जा सकता। इस रसोई का खाना यहीं की कैंटीन में बैठकर खाना होगा।  इस रसोई में आप जितना चाहे भरपेट खा सकते हैं। एक बार थाली का खाना खत्म होने जाने पर दूसरी बार लिया जा सकता है। 

यूपी मॉडल के स्कूल नहीं देख पाए सिसोदिया, केजरीवाल ने सीएम योगी को दिया न्योता

कल होगा रसोई का उद्धाटन
गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में बनी पहली 'एक आशा जन रसोई' का उद्धाटन गौतम गंभीर करेंगे। इस रसोई में तस्वीरों के जरिए गौतम गंभीर के क्रिकेट करियर का सफर देखने को भी मिलेगा। यहां पूरी रसोई में गंभीर के क्रिकेट के दिनों की कई तस्वीरें लगाई गई हैं। ये रसोई दिन में 4-5 घंटे तक के लिए खुलेगी। इसके बाद धीरे धीरे अन्य विधानसभाओं में भी इस प्रकार की रसोई खोलने की योजना है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस प्रकार की एक रसोई पूर्व मुख्यमंत्री शील दीक्षित ने भी शुरू की थी। इसमें 10 रुपये में एक थाली खाना मिलता था, जबकि गंभीर की रसोई में 1 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। 

ये भी पढ़ें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.