नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मरीजों के इलाज को लेकर चिकित्सीय सुविधाओ में इजाफा किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब इन हेंल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर जेनेरिक दवाएं भी मिलेगी। शासन स्तर से प्रत्येक सेंटर के हिसाब से बजट भी जारी कर दिया गया है। गाजियाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में कुल 14 और सब-सेंटरों पर कुल 76 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी सेंटरों पर सभी लोगों की समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच करना है।
इसमें खासकर गैर संचारी रोगों की समय से पहचान करने के उद्देश्य से यह जांच की जाएंगी। ब्लड प्रेशर, मधुमेह, टीबी और ओरल कैंसर को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) का पता शुरुआत में ही लग जाए तो जीवनशैली में बदलाव कर इसे गंभीर रूप धारण करने से रोका जा सकता है। साथ ही महिला व बच्चों संबंधी इलाज की भी सुविधा होगी। गंभीर मरीजों को जिला अस्पतालों में भेजा जाएगा। दूसरी ओर उपचार में देरी होने पर यह बीमारी दूसरी गंभीर बीमारियों को कारण बन जाती है। वहीं, अब इन सेंटरों पर मरीजों को उपचार के लिए जेनेरिक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
जेनरिक दवाओं के लिए शासन से बजट जारी कर दिया गया है। मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से उत्तर प्रदेश मेडिकल कार्पोरेशन को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 30 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर का कहना है कि सरकार वेलनेस प्रोग्राम के जरिए बीमारियों की जल्दी पहचान करने के साथ ही उपचार करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू कर रही है। इससे समय रहते उपचार शुरू होने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को गंभीर बनने से रोका जा सकेगा।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...