Thursday, Jun 01, 2023
-->
getting-infected-more-than-those-who-are-healthy-16-new-patients-confirmed-7-healthy

स्वस्थ होने वालों से अधिक मिल रहे संक्रमित, 16 नए मरीजों की पुष्टि, 7 हुए स्वस्थ 

  • Updated on 6/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। शुक्रवार को 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 7 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब जिले में 87 सक्रिय मरीज है। जिनका उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। बीते कई दिनों से स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा संक्रमित मरीज अधिक मिल रहे है। 

जून माह के 10 दिनों में ही 117 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। 5 जून को 16 मरीज सामने आए थे। लेकिन, इसके बाद मरीजों की संख्या में कमी जारी रही। प्रतिदिन 13 से कम मरीज सामने आ रहे थे, अब चार दिन बाद एक बार फिर से 16 नए मरीज सामने आए है। जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका जताई जा रही है। 
साथ ही बीते कई दिनों से स्वस्थ होने वाले मरीजों से अधिक संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमित मरीज के उपचार को लेकर वह तैयार है। सरकारी से लेकर प्राइेवट अस्पतालों में बेड आरक्षित किए जा चुके है। संक्रमित मरीज की स्थिति के अनुसार उन्हें उपचार दिया जाएगा। भर्ती की जरूरत होने पर भर्ती कराया जाएगा।

शुक्रवार को 16 संक्रमितों में शून्य से 12 साल के 2, 13 से 20 साल की आयु वाले 3, 21 से 40 और 41 से 60 साल की आयु वाले 4-4 मरीज सामने आए। जबकि 60 साल से अधिक आयु वाले 3 बुजुर्ग ही संक्रमण की चपेट में आए। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। संक्रमण के नियंत्रण को लेकर संक्रमितों के संपर्की और अभियान चलाकर घर-घर जाकर जांच भी की जा रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.