नई दिल्ली/टीम डिजीटल। शहर को स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की सौगात मिल गई है। नगर निगम द्वारा अकबरपुर-बहरामपुर गांव में तैयार ट्रांसफर स्टेशन का शनिवार को केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह ने लोकार्पण किया। कूड़ा-करकट का बेहतर प्रबंधन करने में यह स्थल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विजय नगर जोन के नागरिकों को गंदगी की समस्या से निजात मिल सकेगी।
केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह ने अकबरपुर-बहरामपुर में 200 टीपीडी स्मार्ट स्टेशन के निर्माण, अनुरक्षण एवं संचालन कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। नगरायुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन से विजय नगर जोन में खुले एरिया में कूड़ा फैलने एवं गंदगी की समस्या से नागरिकों को राहत मिलेगी।
नगर निगम की गाड़ियां घर-घर से कूड़ा एकत्र कर ट्रांसफर स्टेशन तक पहुंचाएंगी। वहां पर कूड़े को कंटेनर में डाला जाएगा। तदुपरांत कूड़े को प्रोसेसिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा। ऐसे में कचरे का बेहतर प्रबंध होगा और यह समस्या न बनकर समाधान बनेगा। गाजियाबाद शहर से प्रतिदिन लगभग 1200 से 1500 मीट्रिक टन कूड़ा-करकट निकलता है। इसे सड़क किनारे डलावघरों में डालने से विभिन्न क्षेत्रों में वायु प्रदूषण फैलने के अलावा गंदगी को बढ़ावा मिलता है।
इससे नागरिकों को परेशानी होती है। इस समस्या से निपटने के लिए सांसद वीके सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन और नगर निगम की बैठकें हुई थीं। कूड़ा निस्तारण के मकसद से नगर निगम की टीम पिछले दिनों इंदौर गई थी। इस टीम ने इंदौर में कूड़ा निस्तारण की तकनीक देखी। वहां से स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का मॉडल निकलकर सामने आया। अब घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाएगा।
ट्रांसफर स्टेशन पर मशीनों के जरिए कूड़े को दबाकर कॉम्पेक्ट किया जाएगा। बाद में कैप्सूलनुमा बंद कंटेनरों में भरकर प्रोसेसिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जाएगा। इन कंटेनरों की क्षमता 150 से 200 टन प्रतिदिन कूड़ा भंडारित करने की है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, शहर विधायक अतुल गर्ग, निवर्तमान मेयर आशा शर्मा आदि मौजूद रहे।
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...