Saturday, Dec 09, 2023
-->
ghaziabad-cm-yogi-adityanath

गाजियाबाद: सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का CM योगी ने किया उद्घाटन, पढ़ें 10 बड़ी बातें

  • Updated on 3/30/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बनी 10.30 किमी लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। इसके बाद वो कविनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

पढ़ें 10 बड़ी बातें

  • 6 लेन एलिवेटिड रोड को बनाने में करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत लगी है।
  • माना जा रहा है कि इसके बनने के बाद प्रतिघंटा 4,000 वाहन वहां से गुजरेंगे। 
  • एलिवेटिड रोड पर चढ़ने के लिए एंट्री गेट तैयार किया गया है।
  • इसके बन जाने के बाद  दिल्ली से गाजियाबाद में काफी आसानी हो जाएगी। यहां से सिर्फ 15 मिनट में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। 
  • इस गेट पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव हाई क्वॉलिटी शीट्स लगाई गईं हैं, जिनपर गाड़ी की लाइट पड़ते ही यह दिखने लगेंगी। इन शीट्स का रंग गुलाबी और हरा रखा गया है।
  • सिंगल पिलर पर बनी एलिवेटिड रोड का काम अप्रैल, 2017 में पूरा हो गया था, लेकिन प्रॉजेक्ट दिसंबर तक पूरा हुआ।
  • बता दें कि एलिवेटिड रोड पर ट्रक और बस जैसे भारी वाहन नहीं चलेंगे। इसे सिर्फ छोटे वाहन साइकल, बाइक और कारों के लिए तैयार किया गया है। वहींदोनों छोरों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए लो हाइट बैरियर लगाए गए हैं। 
  • इससे पहले बारापूला एलिवेटिड रोड एनसीआर की सबसे लंबी एलिवेटिड सड़क थी, जिसकी लंबाई 9.5 किलोमीटर है। 
  • द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बनी एलिवेटिड रोड भी देश की सबसे लंबी एलिवेटिड सड़कों में से एक है। इसकी लंबाई 9 किलोमीटर है, जो दिल्ली से हरियाणा को जोड़ती है।

वहीं माना जा रहा है कि सीएम योगी के यात्रा के दौरान सपा नेता हंगामा कर सकते हैं। दरअसल 16 मार्च सपा नेताओं ने जबरन एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर दिया था। इस मामले में पूर्व मंत्री और एमएलसी राकेश यादव समेत 99 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद एक्शन लेते हुए इस केस में चार सपा नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.