Thursday, Jun 01, 2023
-->
ghee is very useful for your skin it surprises you

घी सेहत के साथ त्वचा के लिए भी है फायदेमंद

  • Updated on 10/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आजकल घी खाने के नाम पर ज्यादातर लोग अपना मुंह बना लेते हैं। अपने आप को फिट रखने और वजन को कंट्रोल करने के लिए लोग अपने आप को घी से दूर ही रखते हैं। आपको बता दें घी के बहुत फायदे हैं। घी खाने से सेहते के साथ -साथ आपके त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है जिसको जान लेने के बाद आप घी के इस्तेमाल से पीछे नहीं रहेंगे और इसे अपने डेली लाइफ में वापस ले आऐंगे।

सर्दियों में भी आपकी त्वचा रहेंगी चमकदार ,बस खुद का रखें ऐसे ख्याल

घी का प्रयोग त्वचा के लिए वैसे तो हमेशा कर सकते हैं लेकिन सर्दियों में तो इसके फायदे को जानकर आप हैरान हो जाऐंगे। घी का आपकी खूबसूरती से गहरा नाता हो सकता है बस जरूरत है इसको जानने की जो बहुत कम लोगों को मालूम है। घी का प्रयोग करने के बाद आप मुलायम और खूबसूरत त्वचा के लिए जानी जाएंगी। आज हम इस खबर में आपको घी का  त्वचा के लिए फायदे बताएंगे जिसे आप भी ट्राय कर सकते हैं।

डस्की स्कीन के साथ करें दुनिया पर राज, बस ऐसे रखें अपने मेकअप का ध्यान

ड्राई स्किन पर करें काम- यदि आपकी स्कीन ड्राई है तो घी का प्रयोग करने से आपकी त्‍वचा का रूखापन गायब हो सकता है। इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को सॉफ्ट, चमकदार और खूबसूरत बनाने में मदद करेगा। आप घी की कुछ बूंदें लें और अपनी त्वचा पर क्रीम की तरह लगा लें। 5 मिनट के लिए घी से मालिश करें और फिर धो लें। 

बॉडी लोशन की तरह करें इस्तेमाल- आप घी का इस्तेमाल नहाने के बाद अपने त्वचा पर बॉडी लोशन की तरह कर सकते हैं। इसके लिए आप घी के कुछ बूंदो को अपने पसंद  के तेल में मिला लें और अपनी त्वचा पर लगाएं। यह आपके त्वचा की नमी बनाए रखेगी।

घर को ऐसे डेकोरेट कर बनाए त्योहार को और भी स्पेशल

त्वचा के झुर्रियों को करें कम- आप सोने के समय अपने चेहरे पर घी लगा कर सो जाए। यह आपके चेहरे की झुर्रियों को धीरे-धीरे कम करेगी।

होंठों को कोमल करें- घी का प्रयोग सर्दियों में आप अपने होंठों पर करें इससे आपके होंठ सॉफ्ट और चमकदार रहेंगे।
 

comments

.
.
.
.
.