Saturday, Mar 25, 2023
-->
global-times-said-that-china-has-built-a-new-village-on-bhutan-land-sohsnt

ग्लोबल टाइम्स ने किया बड़ा खुलासा, कहा- भूटान की जमीन पर ही बसाया है चीन ने नया गांव

  • Updated on 11/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद (Border dispute) के बीच आए दिन भारत के प्रति जहर उगलने वाले चीन (China) के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स (Global times) ने चीन की विस्तारवादी सोच का अनजाने में बड़ा खुलासा कर दिया है। ग्लोबल टाइम्स ने माना है कि भूटान की जमीन पर कब्जा कर चीन ने वहां पांग्डा गांव बसाया है। इसके साथ ही समाचार ने दावा किया है कि भूटान की सीमा से सटा ये गांव पांग्डा चीन की सीमा में आता है। ग्लोबल टाइम्स भूल गया कि जो तस्वीरें उसने जारी की हैं, उनसे स्पष्ट होता है कि चीन का ये गांव विवादित इलाके में बसाया गया है।

पाकिस्तान फिर हुआ शर्मसार, मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने फ्रांस से मांगी माफी

भूटान की सीमा में चीन ने बसाया नया गांव
बता दें कि इस गांव को लेकर चीन और भूटान के बीच शुरू से ही काफी विवाद की स्थिति बनी रही है। ऐसे में अब चीन के समाचार पत्र का कहना है कि पांग्डा गांव को नया बसाया गया है, वहीं दूसरी और सैटलाइट की तस्वीरें साफ बयां करती हैं कि डोकलाम पठार के पूर्वी इलाके में भूटान की सीमा के दो किलोमीटर भीतर गांव बसाने के अलावा चीन ने इसी इलाके में 9 किमी तक एक सड़क का भी निर्माण किया है। भारत में भूटान के राजदूत ने इस गांव के निर्माण को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह गांव उनके सीमा में आता है।

भारत में होगा 2023 का G-20 सम्मेलन, जानिए आने वाले सालों में कौन से देश करेंगे मेजबानी

चीन की नजर अब सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य पर
इसके अलावा विस्तारवादी चीन की नजर लंबे समय से भूटान के सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य पर भी टिकी हुई है। बता दें कि चीन ने भूटान में मौजूद अभयारण्य पर अपने हालिया दावे का बचाव करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच अभी सीमांकन नहीं हुआ है और उसने सीमा विवाद को सुलझाने के लिये 'पैकेज समाधान' पेश किया है। चीन ने हाल ही में वैश्विक पर्यावरण केन्द्र परिषद में अभयारण्य पर अपना दावा जताते हुए इस इसके वित्तपोषण का विरोध किया था।
अभयारण्य पर दावे के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अभी दोनों देशों के बीच सीमांकन नहीं हुआ है।

भारत ने पाक राजनयिक को तलब किया, आतंकी हमले को लेकर दर्ज कराया कड़ा विरोध

चीन और भूटान के बीच सीमांकन नहीं
उन्होंने कहा, 'चीन का रुख अटल और स्पष्ट है। चीन और भूटान के बीच सीमांकन नहीं हुआ है और मध्य, पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों में कुछ विवाद हैं।' प्रवक्ता ने कहा, 'लिहाजा, चीन विवाद को सुलझाने के लिये पैकेज समाधान की वकालत करता है।' उन्होंने कहा कि चीन इस मुद्दे को बहुपक्षीय मंचों पर विवाद बनाने का विरोध करता है और इसे लेकर संबंधित पक्षों के संपर्क में है।' खबरों के अनुसार नई दिल्ली स्थित भूटान के दूतावास ने अभयारण्य पर दावे को लेकर चीनी दूतावास को आपत्ति पत्र भेजा है।

संयुक्त राष्ट्र ने जारी किया अलर्ट, कहा- कोविड-19 के कारण 2021 में तेजी से फैल सकती है भुखमरी

भूटान ने किया चीन के दावे को पूरी तरह खारिज
भूटान, भारत, बांग्लादेश, मालदीव, और श्रीलंका की प्रतिनिधि विश्व बैंक की अधिकारी अपर्णा सुब्रमणि ने कहा कि भूटान चीन के दावे को पूरी तरह खारिज करता है। इसके बाद जीईएफ काउंसिल ने कथित रूप से सकतेंग के वित्तपोषण को मंजूरी दे दी है। चीन और भूटान के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं, लेकिन दोनों देश समय-समय पर एक-दूसरे के यहां होने वाली आधिकारिक यात्राओं के जरिये संपर्क में रहते हैं। दोनों देश सीमा विवाद को सुलझाने के लिये 24 बार बातचीत कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.