Tuesday, Oct 03, 2023
-->
gmail-server-down-today-gmail-stopped-gmail-stopped-working-sobhnt

दुनियाभर में गुरुवार को Gmail सेवा हुई बाधित, मामले की जांच कर रही है गूगल

  • Updated on 8/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गूगल की लोकप्रिय ईमेल सेवा जीमेल में बृहस्पतिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और इससे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कुछ उपयोगकर्ता प्रभावित हुए हैं। इस दौरान उपयोगकर्ताओं ने लॉगइन न कर पाने, एचैटमेंट न कर पाने और संदेश पाने में दिक्कतों की शिकायत की है।   
  
सीएम रावत ने शहीद राजेंद्र नेगी को दी श्रद्धांजलि, पत्नी को सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

कंपनी कर रही जांच
कंपनी ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है, लेकिन उसने अभी तक सेवा बाधित होने की वजह नहीं बताई है।      इससे पहले जी सूट स्टेटस डैशबोर्ड के अनुसार गूगल ‘जीमेल के साथ एक समस्या की रिपोर्ट पर जांच कर रही है।’ यह डैशबोर्ड गूगल की विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देता है।      

J-K: मारा गया CRPF जवानों की हत्या में शामिल टॉप लश्कर कमांडर, आतंकियों के पास मिला गोला-बारूद

जल्द देगी सूचना
डैशबोर्ड ने 02:08 बजे दी गई ताजा जानकारी में कहा कि हमारी टीम अभी भी समस्या की जांच कर रही है। डैशबोर्ड के अनुसार, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट जैसी गूगल की अन्य सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने कहा कि समस्या का समाधान जल्द होने की उम्मीद है और वह इस बारे में शीघ्र सूचना देगी।      

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

लोग परेशानियों को कर रहे साझा
गूगल ने इस व्यवधान के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है कि इससे कितने उपयोगकर्ता प्रभावित हैं, किन स्थानों के उपयोगकर्ता प्रभावित हैं। हालांकि, डाउनडिटेक्टर के मुताबिक भारत सहित विभिन्न स्थानों पर लोग इस व्यवधान से प्रभावित हुए हैं। ट्विटर पर लोगों ने ‘हैशटैग जीमेल’ के साथ अपनी परेशानियों को साझा किया।    

 

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.