Saturday, Jun 03, 2023
-->
goa congress files petitions for disqualification of mlas lobo kamat goa assembly speaker

गोवा : कांग्रेस ने विधायक लोबो, कामत को अयोग्य करार देने के लिए दायर कीं याचिकाएं

  • Updated on 7/11/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने सोमवार को गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर के समक्ष याचिकाएं दायर कर अपने विधायकों माइकल लोबो और दिगंबर कामत को अयोग्य ठहराने की मांग की। कांग्रेस ने दोनों विधायकों पर पार्टी में फूट के लिए सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है।

5जी नीलामी में पहली बार आमने-सामने होंगे गुजरात के उद्योगपति अंबानी-अडानी

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि लोबो और कामत के खिलाफ अयोग्यता की मांग वाली याचिकाएं दायर की गई हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में लोबो को हटाने के पार्टी के फैसले के बारे में सूचित किया गया है।     

हिमाचल के पालमपुर में AAP की तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे केजरीवाल, मान 

 

पाटकर ने दावा किया, ‘‘दोनों विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई हैं, क्योंकि उन्होंने स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है। उच्चतम न्यायालय का एक फैसला है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधि पार्टी की सदस्यता छोडऩे के बराबर है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल को विभाजित करने का भाजपा का कदम विफल हो गया, क्योंकि वह दल-बदल रोधी कानून के प्रावधानों को बेअसर करने लिए विधायकों की जरूरी संख्या नहीं जुटा सकी।   

पूर्व पुलिस आयुक्त पांडे की कंपनी ने चित्रा समेत NSE कर्मचारियों के फोन टैप किए: CBI

  पाटकर ने कहा, ‘‘भाजपा ने महाराष्ट्र में पैसे और बाहुबल के जरिए जो किया है उसे वह दोहराना चाहती है। हमने रविवार को सुनिश्चित किया कि हमारी पार्टी में दल-बदल रुक जाए।’’  पाटकर ने आरोप लगाया कि भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि जिन राज्यों में वह सत्ता में है, वहां कोई विपक्ष हो।  

कांग्रेस की गोवा इकाई में संकट से कोई लेना देना नहीं : भाजपा

गोवा में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि उसका विपक्षी दल कांग्रेस में ताजा संकट से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा की गोवा इकाई के प्रवक्ता यतीश नाइक ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि रविवार को कांग्रेस में शुरू हुआ राजनीतिक घटनाक्रम विपक्षी दल में आंतरिक मतभेदों के कारण हैं और भाजपा पर फूट डालने की कोशिश करने का आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए। नाइक ने कहा, ‘‘कांग्रेस में जो कुछ भी हो रहा है, उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।’’ रविवार को, राज्य के 11 कांग्रेस विधायकों में से पांच- माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से संपर्क खत्म हो गया था। बाद में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा में लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया।

शाह और नड्डा से मिले कुलदीप बिश्नोई, थाम सकते हैं भाजपा का दामन 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर ने सोमवार को कहा कि पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जो रविवार की गिनती से दो और अधिक है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक गोवा पहुंच गए हैं और लोबो की जगह लेने के लिए विपक्ष का नेता चुना जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मिले थे, नाइक ने कहा, ‘‘विधानसभा के मौजूदा सत्र के कारण कई विधायक मुख्यमंत्री से मिल रहे होंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि भाजपा या राज्य सरकार ऐसी किसी चीज में शामिल है।’’

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.