Thursday, Jun 01, 2023
-->
goat traders said, after two years, a lot of goats have been sold on bakrid

बकरा व्यापारियों ने कहा, दो साल बाद बिके हैं बकरीद पर खूब बकरे

  • Updated on 7/9/2022

नई दिल्ली। अनामिका सिंह। इस साल ईद-उल-अजहा यानि बकरीद पर बकरा व्यापारियों को जमकर मुनाफा हुआ है। कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से बकरा मंडी पर लगभग अंकुश सा लग गया था। लेकिन इस बार त्योहारों पर कोई पाबंदी ना होने की वजह से जामा मस्जिद के मीना बाजार में हजारों की संख्या में बकरे बिके। मालूम हो कि मीना बाजार बकरों का सबसे बड़ा बाजार है। जहां दिल्ली-एनसीआर के लोग आकर कुर्बानी के लिए बकरे खरीदते हैं। हालांकि अन्य वस्तुओं की तरह ही इस साल भी बकरों के दाम काफी बढ़ गए थे बावजूद इसके सालभर का त्योहार होने की वजह से खूब बकरे बिके हैं।
आईपीयू में सिखाया गया नोटिंग-ड्राफ्टिंग व ऑफिस प्रक्रिया 

बकरों के दामों में भी महंगाई की मार
बता दें कि खाने-पीने की वस्तुओं के दाम काफी बढ़ गए हैं। जिसकी वजह से बकरों को पालना भी काफी महंगा हो गया है। जो बकरे 10-12 हजार में आसानी से मिल जाया करते थे, उनका दाम अब बढ़कर 16-20 हजार रूपए तक पहुंच गया है। जामा मस्जिद के सामने करीब 300 डेरों में बकरा व्यापारी जमा हुए हैं जोकि अलवर, जोधपुर, जयपुर, बरेली, मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, सोनीपत, पानीपत व गुरूग्राम से बकरे लेकर आए हैं। बता दें कि दिल्ली में जामा मस्जिद के साथ ही जामिया नगर, ओखला, सीलमपुर, तुर्कमान गेट, गाजीपुर, लोनी बॉर्डर व जाफराबाद में भी बकरों का बड़ा बाजार लगता है लेकिन जो रेट व वेरायटी जामा मस्जिद में मिलता है वो कहीं नहीं मिलता।
बिजनेस ब्लास्टर्स के फाइनलिस्ट 400 स्टूडेंट्स को मिलेगा टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला : सिसोदिया

सबसे महंगे बिके अल्लाह वाले बकरे व दुंबा
बकरों के व्यापारी शाहनवाज अली ने बताया कि सबसे ज्यादा महंगे अल्लाह व चांद-तारे वाले बकरे बिके हैं। मेरे पास 5 ऐसे बकरे थे जिनपर अल्लाह का नाम लिखा था वो काफी महंगे बिके हैं। इसके अलावा दुंबे जोकि 50 हजार से डेढ लाख रूपए तक में बिके हैं। वैसे यहां सोजत, बागपत की नस्ल गंगापरी और हैदराबाद के बकरे भी हैं।
16 साल की लड़की पर हमला, डीसीडब्ल्यू ने भेजा दिल्ली पुलिस को नोटिस

35 लाख का बकरा बना आकर्षण का केंद्र
मीना बाजार में जो बकरा सबसे महंगा है उसकी कीमत 35 लाख रूपए लगाई गई है। हालांकि 15-20 लाख के बीच भी कई बकरे हैं। लेकिन इस 35 लाख के बकरे को देखने लोग आ रहे हैं। इस बकरे के मालिक अकील ने कहा कि इसे अभी तक बेचा नहीं है और वो रविवार तक का इंतजार कर रहे हैं। इस बकरे को काफी महंगे कपड़े से सजाया गया है।
देश के लिए गौरवपूर्ण हैं यूनेस्को की अंतर सरकारी समिति का सदस्य बनना : रेड्डी

लोग कर रहे हैं सेवईयों की जमकर खरीदारी
बकरीद पर बकरों के साथ ही लोग सेवईयों व फैनियों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जहां बाजार में छड़ व सादी सेवईं 60 से 100 रूपए किलों के बीच है। वहीं छत्ते वाली व किमामी सेवईं 120 से 150 रूपए किलो तक बिक रही है। भुनी सेवईं 140 तो लाल लच्छा सेवईं 180 से 200 रूपए के बीच है। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.