Monday, Mar 27, 2023
-->
godman-nityananda-reserve-bank-of-kailasa-currency-ganesh-chathurthi-sobhnt

भगोड़े स्वामी नित्यानंद ने किया खुद का बैंक और करेंसी लॉन्च करने का ऐलान

  • Updated on 8/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रेप के आरोपी और भारत से फरार स्वामी नित्यानंद (nithyananda) ने ऐलान किया है कि वह गणेश चतुर्थी वाले दिन अपना खुद के बैंक और करेंसी का ऐलान करेगा। इस बैंक का नाम पर रिजर्व बैंक ऑफ कैलाशा रखेंगे। बता दें कुछ दिनों पर खबर आई थी कि भगौड़े नित्यानंद ने मेक्सिको के पास खुद का एक द्वीप बसा लिया है। जिसका नाम उसने कैलासा रखा है। हालांकि बाद में इस खबर की पुष्ठि नहीं हो सकी।  

कुलभूषण जाधव मामले में भारत की कार्रवाई तेज, रखी ये मांग

10 महीने से फरार
बता दें नित्यानंद 10 महीने से फरार चल रहा है और उस देश में गुजरात पुलिस के साथ-साथ उसे इंटरपोल (Interpol)  ढूंढ रहा है। उस भारत भारत में रेप के कई आरोप हैं। जबसे ही वह फरार है। हालांकि 2 दिन पहले उसने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने घोषणा की है कि वह अपनी खुद की बैंक के साथ करेंसी भी लाॉन्च करने वाला है।  

EPFO ने जारी किया डाटा, अनलॉक के बीच जून में संगठित क्षेत्र में मिलीं 6.55 लाख नौकरियां

पासपोर्ट और इकोनॉमिक सिस्टम कर रहा तैयार
इसके अलावा नित्यानंद ने दावा किया है कि उसने अपने देश का पासपोर्ट (Passport) बना लिया है और वहां एक इकोनॉमिक सिस्टम भी तैयार कर रहा है ताकि वहां वह राजा की तरह राज कर सके और बड़ी आसानी से रह सके।  

लालू प्रसाद यादव के समधी ने RJD का छोड़ा साथ, जदयू के साथ मिलकर देंगे टक्कर 

महिलाओं के साथ करता था यौन-शोषण
गौरतलब है कि नित्यानंद पर आरोप थे कि वह अपने आश्रम में महिलाओं के साथ यौन-शोषण करता है। जिसके बाद 2010 में इस मामले में उसके खिलाफ चार्जशीट (Chargesheet) भी दर्ज की गई थी। बताया जाता है कि नित्यानंद के आश्रम में इस तरह का कांट्रेक्ट साइन कराया जाता है। जिसकी वजह से यौन-शोषण बहुत आसान रहता है। 


 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.