Friday, Jun 02, 2023
-->
gold-prices-slips-november-in-biggest-monthly-fall-in-four-years-prsgnt

सोने की चमक पड़ी फीकी, Corona Vaccine के कारण 4 साल में आई सबसे बड़ी गिरावट

  • Updated on 12/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के कारण देशभर में सोने (Gold) की चमक कम होती जा रही है। मार्च से अप्रैल तक बाजारों में ऑनलाइन सोने की खरीद बढ़ती देखी गई थी लेकिन अब कोरोना वैक्सीन आने की खबरों के बाद लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी लगभग खत्म कर दी है और बाजारों में भी सोन खरीदना केवल शादियों के कारण हो पा रहा है। 

अनुमान यही कहता है कि अब लोगों के मन में सोने का मोह नहीं रहा है बल्कि लोग कोरोना वैक्सीन के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। लोगों का यह मानना है कि शायद वैक्सीन महंगी हो उसे खरीदने के लिए अच्छे पैसे की जरूरत होगी। इसलिए ग्लोबल मार्किट भी पिछले चार सालों में सबसे बड़े मासिक गिरावट में शामिल रहा है।  

साल 2020 बीजेपी-कांग्रेस के लिए रहा भारी पार्टी के इन दिग्गज नेताओं ने कहा दुनिया को अलविदा

इतना ही नहीं, जानकारों का कहना है कि ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार, अमेरिका और चीन के बीच टेंशन कम होने से इन्वेस्टर्स सोने को छोड़कर शेयरों में पैसा लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, अनुमान यह भी है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की कोई संभावना नहीं दिखाई देती है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के कारण डॉलर पर दबाव पड़ रहा है और डॉलर दो साल के निचले स्तर पर आ गया है।

वहीँ, वैक्सीन आने की खबर से अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीद बढ़ गई है। जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आने लगी है। आंकड़ों को देखें तो सॉफ्ट गोल्ड की कीमत 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 17.66.26 डॉलर प्रति औंस आंकी गई है। जबकि नवंबर में अब तक सोने की कीमत में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखी गई जो नवंबर 2016 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट रही है।

क्या है योगी सरकार का एंटी-लव जेहाद अध्यादेश, जानिए कानून से जुड़ी खास बातें...

इतना ही नहीं, सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी काफी कमी आई है। इंटरनेशनल मार्केट में 30 नवंबर को चांदी की कीमतों में 3.2 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई, जो 21.96 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई। कहा जा सकता है कि पिछले 4 साल में नवंबर गोल्ड के लिए सबसे खराब महीना था।

बता दें, पिछले अगस्त के पहले हफ्ते में सोने ने अपना पिछला उच्च स्तखर छुआ था। 7 अगस्तब को सोने का भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जबकि अब दिल्लीख सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 24 कैरेट 51,000 और 22 कैरेट 46,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी को आधार माने तो सोने की कीमतों में पिछले उच्चेस्त।र से 8,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.