Saturday, Jun 10, 2023
-->
good news about vaccine 300 million people will get free vaccine pragnt

वैक्सीन को लेकर आई Good News, 30 करोड़ लोगों को मिलेगी फ्री Vaccine

  • Updated on 12/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीन (Vaccine) के लिए विश्व ही नहीं भारत में शोध जारी है। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन भी तीसरे फेज के एडवांस स्टेज में पहुंच गई है। जिसके बाद शायद इसे भारत में मंजूरी मिल सकें। एडवांस फेज में पहुंचते ही केंद्र सरकार (Central Government) ने वैक्सीन के वितरण की रणनीति भी करीबन पूरी हो गई है। 

कोरोना से दिल्ली को राहत, संक्रमण दर गिरकर 5 हुई फीसदी

सूत्रों की मानें तो सबसे पहले वैक्सीन कोरोना की जांच व मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों के साथ अन्य कोरोना वारियर्स के साथ-साथ 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी फ्री दी जाएगी। इसके अलावा बचे हुए लोगों को वैक्सीन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें कि स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों के साथ अन्य कोरोना वारियर्स के साथ-साथ 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलाकर देश में करीब 30 करोड़ लोग हैं। इन लोगों को सरकार फ्री में वैक्सीन लगाने वाली है।

छात्रों के लिए तीसरे चरण में खुला JNU, 7 दिन के लिए होना पड़ेगा क्वारंटीन

ऐसे चुनी जाएगी प्राथमिकता
जो भी व्यक्ति 50 साल से ज्यादा का है और वो कोरोना से पीड़ित है और मरने के नजदीक है। उसे सबसे पहले वैक्सीन की डोज दी जाएगी। उनके बाद स्वाथकर्मियों को और कोरोना वॉरियर्स को दी जाएगी।

हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला हुए कोरोना पॉजिटिव, पोते की शादी में हुए थे शामिल

मिलेगी दो डोज
प्राथमिकता पर मिलने वाली वैक्सीन की हर व्यक्ति को दो डोज दी जाएगी। अगर 30 करोड़ लोगों को दो डोज दी जाए तो 60 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी। इन 60 करोड़ डोज को भारत में मिलने के लिए करीब 6-7 महीनों का वक्त लग सकता है। इसलिए आम नागरिकों को वैक्सीन के लिए अभी करीब 1 साल का इंतजार करना पड़ सकता है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगल साल सितंबर तक प्राथमिकता समूह वाले लोगों को  वैक्सीन देने का काम पूरा होगा लेकिन उस वक्त तक देश में कोरोना का कितना कहर होगा इसका अंदाजा लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं।

अमेरिका: दिसंबर में ही दस्तक दे चुका था कोरोना का कहर, अध्ययन में हुआ खुलासा

बन सकती है ये दो स्थिति

पहली स्थिति
2021 में अगस्त-सितंबर तक जब तक प्राथमिकता के तौर पर लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी होगी उस वक्त  50-60 फीसद से अधिक जनसंख्या तक कोरोना का वायरस पहुंच चुका होगा।

दूसरी स्थिति
अगले साल अगस्त सितंबर तक कोरोना वायरस की कड़ी टूट चुकी होगी। यानी यह वायरस आसानी से एक-से-दूसरे में नहीं फैलेगा।

Pizza Hut के संस्थापक फ्रैंक कार्नी का निधन, कोरोना से ठीक होकर लौटे थे घर

देश में कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 95,33,471 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,38,657 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 89,70,104 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4,22,477  है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.