Friday, Jun 02, 2023
-->
good-news-for-income-tax-payers-struggling-with-income-tax-website-problems-rkdsnt

इनकम टैक्स वेबसाइट की परेशानियों से जूझ रहे आयकरदाताओं के लिए अच्छी खबर 

  • Updated on 9/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इनकम टैक्स वेबसाइट की परेशानियों से जूझ रहे आयकरदाताओं के लिए अच्छी खबर है। आयकर विभाग ने रिटर्न दायर करने की समय-सीमा को बढ़ा दिया है। इसकी मियाद 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख अब 31 दिसंबर कर दी है। पहले यह 30 सितंबर थी।

जावेद अख्तर मानहानि केस : बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत को दिया झटका 

दरअसल वेबसाइट में आई गड़बड़ियों के कारण करदाताओं के लिए अपना रिटर्न भरना मुश्किल हो रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष में दूसरी बार है, जब करदाताओं के लिए जिनकी खातों का ऑडिट जरूरी नहीं होता, आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा को बढ़ाया गया है। 

JNU बेस्ट यूनिवर्सिटीज की NIRF रैंकिंग में दूसरा पायदान पर, डीयू 12वें स्थान पर

इससे पहले कोविड की दूसरी लहर के मद्देनजर रिटर्न भरने की तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था। अंतिम तारीख के बढ़ाने की जानकारी शेयर करते हुए आयकर विभाग ने ट्वीट किया कि असेसमेंट वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट को भरने में आ रही मुश्किलों को देखते हुए सीबीडीटी ने आईटीआर और ऑडिट रिपोर्ट भरने की आखिरी तारीखों के एक बार फिर बढ़ा दिया है। 

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी नीलम, बेटे नीतेश के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.