नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। होली का त्योहार आने वाला है ऐसे में लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian railway) भी पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे की एक घोषणा से होली (Holi) में घर जाने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और राजस्थान के यात्रियों को लाभ होने वाला है। फिलहाल कोरोना के कारण रेलवे की ओर से कम चलाई जा रही है। कम ट्रेनों की संख्या के बीच यह खबर काफी सुकून देने वाली है।
होली में खासकर बिहार और पूर्वोत्तर रेलवे जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है, होली के कारण कई लोग अपने घर जाते हैं। इस दौरान रेल यात्रियों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाला है। इस बार इन ट्रेनों के चलने से छह राज्य के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। वहीं कई और ट्रेनें भी शुरू हुई हैं।
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की नई सूची मुताबिक सप्ताह में एक दिन चलने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) अब सप्ताह में पांच दिन चलेगी, फिलहाल यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को पूर्वाह्न 11.25 बजे रवाना होती है। तीसरे दिन सुबह साढ़े पांच बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है। वहीं, डिब्रूगढ़ से प्रत्येक गुरुवार को शाम 7.55 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 1.38 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है।
वहीं अब यह ट्रेन 16 फरवरी से डिब्रूगढ़ से प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। जबकि 19 फरवरी से यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इसके टाइम टेबल और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के यात्रियों को लाभ होगा।
इन नई ट्रेनों का होगा संचालन नई ट्रेनों की लिस्ट में आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात को 7.45 बजे चलेगी। इसका ट्रेन नंबर 02361 है। सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे चलेगी। इसका ट्रेन नंबर 02362 है। हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज) ट्रेन 2 फरवरी से रोजाना शाम 19.50 बजे से चलेगी। इसका ट्रेन नंबर 03023 है।
बिहार के गया से हावड़ा के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नंबर 03024 है। यह ट्रेन वाया साहिबगंज 3 फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे चलेगी। सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नंबर 03002 है। यह 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 13.40 बजे से चलेगी।
आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) चलेगी इसका ट्रेन नंबर 03502 है। हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन का नंबर 03501 है। यह 2 फरवरी से (रविवार को छोड़कर) दोपहर 1 बजे से चलेगी। बिहार के दानापुर-भागलपुर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन। यह 2 फरवरी से हर दिन 4.05 बजे शाम दानापुर से खुलेगी। ट्रेन नंबर- 03402 है।
बिहार के भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन। 2 फरवरी से हर दिन 2.05 बजे यह ट्रेन भागलपुर से चलेगी। ट्रेन नंबर 03419 है। बिहार के मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन। 2 फरवरी से प्रतिदिन 23.07 बजे यह चलेगी। ट्रेन नंबर 03420 है। कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन जो 4 फरवरी से हर गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे से चलेगी। ट्रेन नबंर 02315 है। राजस्थान उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे चलेगी। इसका ट्रेन नंबर 02316 है।
कोलकाता- सीतामढ़ी (बिहार) स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी से चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे चलेगी। इसका ट्रेन नंबर 03165 है, बिहार सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से चलेगी। यह हर रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना चलेगी। इसका नंबर 03166 है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
शिवसेना नेता शिंदे बने महाराष्ट्र के सीएम, फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम...
कांग्रेस का तंज, कहा- महाराष्ट्र में ‘देवेंद्र और एकनाथ’ के साथ आने...
पंजाब यूनिवर्सिटी बदलाव, अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव...
कंगना ने सत्ता गंवा चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निकाली भड़ास
एकनाथ शिंदे : जानिए महाराष्ट्र के सीएम बनने तक का पूरा सियासी...
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सिन्हा ने की तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से...
शिवसेना के बागियों को अलग होने के अपने फैसले पर होगा अफसोस : संजय...
कांग्रेस बोली- मोदी-शाह के नेतृत्व वाली BJP को हर कीमत पर चाहिए सत्ता
नड्डा, शाह की अपील के बाद फडणवीस ने स्वीकार किया डिप्टी सीएम का पद
SEBI ने रियल एस्टेट कंपनी पाश्र्वनाथ डेवलपर्स पर लगाया प्रतिबंध