Saturday, Jun 03, 2023
-->

गूगल को एक और झटका, EU ने ठोंका जुर्माना, जानें पूरा मामला...

  • Updated on 6/27/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूरोपियन यूनियन ने सर्च इंजन (गूगल) पर आज रिकॉर्ड 2.4 अरब यूरो का एंटी-ट्रस्‍ट जुर्माना लगाया है। गूगल के लिए यह एक और झटका है। कंपनी पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी झेल रही है। यूरोपियन यूनियन ने कंपनी पर भरोसे के हनन के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। 

H-1B वीजा पर EB-5 वीजा का दाव लगा सकतें है भारतीय

जानें क्या है मामला...

यूरोपियन प्रतिस्‍पर्धा कमीशन के प्रमुख मार्गरेथ वेस्‍टगेर ने गूगल पर आरोप लगाते हुये कहा कि  गूगल ने दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है। इसी लोकप्रियता से वह बाजार वर्चस्‍व का गलत इस्‍तेमाल कर रहा और अपनी ही शॉपिंग सर्विस को अवैध लाभ पहुंचा रहा।

बेटी को न्योता दे मोदी ने पकड़ी ट्रंप की कमजोर नब्ज, उमर ने कहा- चालाक कूटनीति

वेस्‍टगेर ने एक बयान में कहा कि गूगल ने जो किया वह ईयू के एंटीट्रस्‍ट नियमों के तहत अवैध है। इसने अन्‍य कंपनियों को मेरिट और इनोवेशन के आधार पर प्रतिस्‍पर्धा करने का अवसर देने से इनकार किया।

यूरोपियन यूनियन ने गूगल से कहा है कि या तो गूगल अपने एंटी कॉम्पीटिटिव प्रैक्टिस को बंद करे या फिर रोजाना होने वाले कमाई में से 5 फीसदी पेनल्टी दे। यूनियन इस मामले पर गूगल से 60 दिन के भीतर जवाब भी मांगा है। हालांकि, इस मामले पर गूगल की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।

JIO को टक्कर देने के लिए VODA का नया ऑफर, 1 साल मिलेगा ये ऑफर फ्री

बता दें कि इस ताजे जुर्माने ने ईयू के पूर्व के जुर्माने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले ईयू ने अमेरिका की चिप निर्माता कंपनी इंटेल पर 1.06 अरब यूरो का जुर्माना लगाया था।

गूगल पर आरोप है कि उसने अपनी ऑनलाइन सर्विस गूगल शॉपिंग को प्रमुखता दी है और उसे सर्च रिजल्ट में पहले दिखाया है। वहीं गूगल ने अपने प्रतिद्वंदी साइट को रिजल्ट में दरकिनार किया है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.