Sunday, May 28, 2023
-->

#TeachersDay पर Google ने बनाया Doodle, छात्रों ने दिलाई सर्वपल्ली राधाकृष्णन को ये उपलब्धि

  • Updated on 9/5/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बर्थ डे पर आज देशभर में टीचर्स डे मानाया जा रहा है। आरंभिक काल से ही भारतीय संस्कृति ने गुरू को बहुत उच्च स्थान पर रखा है। यह कहावत भी अारंभिक काल की ही देन है जिसमें भगवान के बाद गुरू को महत्व दिया गया है।

#TeachersDay: सबको जोड़ने, प्रेम बांटने व जीवन जीने की कला सिखाते हैं शिक्षक, पढ़े स्पेशल रिपोर्ट...

देखें गूगल का डूडलNavodayatimes

आज के आधुनिक समाज में भी टीचर की उपयोगिता को कमतर नहीं समझा जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल भी अपने डूडल द्वारा टीचर्स डे का स्वागत किया और स्कूल की दिनचर्या की एक झलक पेश की।

मधुर संबंध की बात करते थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ परम विद्वान, महान दार्शनिक, विचारक और बहुत बड़े शिक्षाविद् भी थे। राजनीति में पदार्पण से पहले लगभग 40 वर्षों तक उन्होंने एक शिक्षक के रूप में कार्य किया। उनका हमेशा ये मानना था कि शिक्षक और छात्र के बीच मधुर संबंध रहें और संसार के सारे शिक्षकों के सम्मान में एक दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।

अपने टीचर के इश्क में दीवाने हुए बॉलीवुड के ये स्टूडेंट

छात्रों ने बनाया जन्मदिन को ये खास दिन

1962 में, जब वे राष्ट्रपति थे, उसी समय कुछ छात्र और उनके अनेकों प्रशंसकों ने 5 सितंबर, जो की डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन है, उसके मौके पर तथा शिक्षा-जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए इस तिथि को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सविनय निवेदन किया। तभी से प्रत्येक वर्ष उनकी जन्मदिवस पर यानी कि 5 सितंबर को पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.