Thursday, Nov 30, 2023
-->
google-sent-10-new-smartphone-of-refund-of-one-google-pixel-3

एक Google Pixel 3 के रिफंड में कंपनी ने भेजे 10 नए Smartphones

  • Updated on 4/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस बिजी शेड्यूल में ऑनलाइन शॉपिंग अपनी इच्छाएं  पूरी करने का सबसे अच्छा तरीका है लेकिन आए दिन इसमें किसी न किसी तरह की धोखाधड़ी का मामला सामने आता रहता है। 

हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग (Online shoping) का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल Google Pixel 3 के एक यूजर के साथ जो हुआ वो शायद ही आज से पहले किसी के साथ हुआ होगा। गूगल Pixel3 को यूज करने वाले  Cheetohz नाम के एक यूजर ने कहा कि उसने कुछ दिनों पहले ही गूगल का पिक्सल3 खरीदा था लेकिन उसे जो स्मार्टफोन मिला वो डिफेक्टिव था तो उसने कंपनी से रिफंड की मांग की तो उसे केवल 80 डॉलर ही वापिस मिलें।

इस कंपनी ने पेश किया शानदार प्लान, कराएं एक बार रिचार्ज और साल भर मुफ्त में करें बात

10 smartphones got a phone call from Google

यूजर का कहना है कि कंपनी ने अभी भी उसके 900 डॉलर फंसे हुए है। इतना ही नहीं उसने बताया कि कंपनी ने उसे 10 नए गूगल पिक्सल 3  स्मार्टफोन भेज दिए है जिनकी कीमत  करीबन 10 हजार डॉलर है। लेकिन उस यूजर की मानें तो कंपनी ने उसके साथ काफी गलत किया है उसे इन नए स्मार्टफोन्स की जरुरत नहीं है वो तो बस अपने 900 डॉलर रिफंड चाहता है। 

गूगल ने किया रिप्लाई

जब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया तो गूगल ने यूजर को रिप्लाई किया कि कंपनी ने उसे पैसे भेज दिए हैं। जिसके बाद एक बार फिर Cheetohz ने कहा कि वो गूगल को सभी स्मार्टफोन्स वापिस कर देगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.