नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के राज्य संयोजक गोपाल राय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में 11 जून को होने वाली पार्टी की ‘महारैली' की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर विधायक दिलीप पांडे, जरनैल सिंह, गुलाब सिंह, राजेश गुप्ता, ऋतुराज झा और कुलदीप कुमार तथा पार्टी के नेता जितेंद्र तोमर सहित दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष भी मौजूद थे।
राय ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा, “दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में सरकार बनाने और चलाने का एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार मौका दिया है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई है।” राय ने आरोप लगाया कि पिछले आठ साल से “दिल्ली में हो रहे काम को रोकने के लिए हर साजिश रची गयी, हर कदम पर अड़ंगा डाला गया”, लेकिन केजरीवाल सरकार ने कभी हार नहीं मानी।
उन्होंने अध्यादेश के बारे में कहा, “जिस तरह से काम बाधित किया जा रहा था और रोका जा रहा था, उसके विरोध में दिल्ली सरकार उच्चतम न्यायालय गई और भारत के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला दिया कि दिल्ली एक देश का हिस्सा है, इसलिए दिल्ली वालों के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता।”
राय ने कहा, “लेकिन छलकपट के जरिये भाजपा की केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री ने अध्यादेश लाकर न्यायालय को नीचा दिखाया है। दिल्ली की जनता के हक छीन लिये गए हैं। दिल्ली की जनता इससे वाकई हैरान और दुखी है।”
जनगणना, परिसीमन के पहले ही लागू किया जाए महिला आरक्षण कानून :...
समाजवादी पार्टी ने कहा - महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन....
महिला आरक्षण विधेयक : AAP सांसद संदीप पाठक ने मोदी सरकार की नीयत पर...
यूपी के बाद PM मोदी मप्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे...
Exclusive Interview: जवान में निभाया अहम किरदार फिर भी ऑडियंस की तरह...
परिवारों पर कर्ज का बोझ हुआ दोगुना, बचत हुई आधी : SBI रिसर्च
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को DGCA...
केजरीवाल आवास पुनर्निर्माण विवाद: PWD अधिकारियों को कैट का रुख करने...
लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर...
PM मोदी वाराणसी का करेंगे दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की...