Friday, Sep 22, 2023
-->
gopal rai in preparation for aap''''s upcoming maharali against the centre''''s ordinance

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में जुटे गोपाल राय

  • Updated on 6/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के राज्य संयोजक गोपाल राय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में 11 जून को होने वाली पार्टी की ‘महारैली' की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर विधायक दिलीप पांडे, जरनैल सिंह, गुलाब सिंह, राजेश गुप्ता, ऋतुराज झा और कुलदीप कुमार तथा पार्टी के नेता जितेंद्र तोमर सहित दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष भी मौजूद थे।

राय ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा, “दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में सरकार बनाने और चलाने का एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार मौका दिया है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई है।” राय ने आरोप लगाया कि पिछले आठ साल से “दिल्ली में हो रहे काम को रोकने के लिए हर साजिश रची गयी, हर कदम पर अड़ंगा डाला गया”, लेकिन केजरीवाल सरकार ने कभी हार नहीं मानी।

उन्होंने अध्यादेश के बारे में कहा, “जिस तरह से काम बाधित किया जा रहा था और रोका जा रहा था, उसके विरोध में दिल्ली सरकार उच्चतम न्यायालय गई और भारत के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला दिया कि दिल्ली एक देश का हिस्सा है, इसलिए दिल्ली वालों के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता।”

राय ने कहा, “लेकिन छलकपट के जरिये भाजपा की केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री ने अध्यादेश लाकर न्यायालय को नीचा दिखाया है। दिल्ली की जनता के हक छीन लिये गए हैं। दिल्ली की जनता इससे वाकई हैरान और दुखी है।” 

comments

.
.
.
.
.