Saturday, Apr 01, 2023
-->
government approves ''''intranasal covid'''' vaccine of ''''bharat biotech''''

‘भारत बायोटेक' के ‘इंट्रानेजल कोविड' टीके को सरकार ने दी मंजूरी

  • Updated on 12/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘भारत बायोटेक' के ‘इंट्रानेज़ल कोविड' टीके को, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर' खुराक के तौर इस्तेमाल किए जाने को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह निजी केंद्रों पर उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन' पर भी जारी किया जाएगा। इस ‘बीबीवी154' टीके के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर' खुराक के तौर पर इस्तेमाल की भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने नंवबर में मंजूरी दे दी थी।

चीन और कुछ अन्य देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस टीके को मंजूरी मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया, जबकि अधिकारियों को खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी संबंधी उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.