नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड रोधी टीकों की 2.28 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं। मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार ने अब तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके की 45.73 करोड़ से अधिक खुराकें सभी स्रोतों के माध्यम से प्रदान की हैं तथा इसके अलावा टीके की 24,11,000 खुराकें प्रक्रियारत हैं। उसने बताया कि इनमें अपव्यय सहित कुल 43,80,46,844 खुराकों की खपत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार तेज करने और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है।
केंद्र शासित प्रदेश बेहतर योजना उसने बताया कि टीकाकरण अभियान को टीकों की ज्यादा उपलब्धता और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को खुराकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी देकर तेज किया गया है ताकि टीकों को लेकर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बेहतर योजना बना सकें और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सके। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है।
सबको टीका उपलब्ध कराने से जुड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नए चरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका विनिर्माताओं द्वारा उत्पादित 75 प्रतिशत टीके खरीदेगी और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को उनकी (नि:शुल्क) आपूर्ति करेगी।
ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.39 प्रतिशत बता दें कि भारत में 132 दिन बाद कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए। वहीं, 124 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40 हजार से कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 29,689 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,14,40,951 हो गई। वहीं, 415 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,21,382 हो गई।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 3,98,100 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,089 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.39 प्रतिशत है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...