Sunday, Oct 01, 2023
-->
government employees now gearing up for the restoration of old pension scheme

पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए अब सरकारी कर्मियों ने कसी कमर, सरकार को चेताया

  • Updated on 1/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र और राज्य के कम से कम 50 संगठनों ने शुक्रवार को पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए नुकसानदायक साबित हुई है।

पेशाब कांड में एयर इंडिया पर DGCA ने लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना 

  •  

संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की तो वे संसद के मानसून सत्र के दौरान जुलूस निकालेंगे। राष्ट्रीय संयुक्त कार्रवाई परिषद (एनजेसीए) के बैनर तले संगठनों ने बयान जारी कर कहा कि मांग को लेकर 21 जनवरी को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

भाजपा नेता हरीश खुराना के खिलाफ सिसोदिया के मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक 

एनजेसीए ने एक बयान में कहा, ''एक जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए केंद्रीय कर्मियों के लिए एनपीएस लागू हुई और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग तिथियों पर इसे लागू कर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए इसे नुकसानदायक बना दिया। यह किसी भी तरह से गारंटीशुदा पुरानी पेंशन योजना से मेल नहीं खाता है।''

लोन धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने वेणुगोपाल धूत को दी अंतरिम जमानत, CBI को लगाई फटकार 

बयान के अनुसार, संगठनों को लगता है कि आंदोलन को बढ़ाने और राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है। बयान में कहा गया कि एनजेसीए के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए एक संयुक्त मंच गठित किया गया है। 

WFI प्रकरण पर कांग्रेस ने कहा - कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए, PM मोदी दें जवाब 

comments

.
.
.
.
.