Tuesday, May 30, 2023
-->
government permission to shoot films and serials sohsnt

फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग को सरकार की अनुमति, इन नियमों का करना होगा पालन

  • Updated on 8/23/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते लंबे समय से बंद पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण पुन: शुरू करने के लिहाज से रविवार यानी आज मानक परिचालन प्रक्रियाओं (SOP) की घोषणा की। जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया गया है।

पूर्वी लद्दाख के हालात पर रक्षा मंत्री ने की बैठक, अजित डोभाल समेत ये लोग रहे मौजूद


शूटिंग के लिए जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम फिल्म और टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर रहे हैं। फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकेगी।

कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा के बीच सोमवार को होगी CWC की बैठक

इन लोगों को मास्क लगाना होगा अनिवार्य

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिर्देशों के आधार पर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू की जा सकती है। एसओपी का विवरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कैमरे के आगे जो लोग काम करते हैं, उन्हें छोड़कर शेष लोगों को मास्क लगाना होगा। जवड़ेकर ने उम्मीद जताई कि एसओपी जारी होने से न सिर्फ फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग दोबारा शुरू होगी बल्कि इससे रोजगार भी पैदा होंगे। गौरतलब है कि संक्रमण फैलने के बाद फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी।

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुढ़ी अन्य महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.