Sunday, Jun 11, 2023
-->
government-schools-9th-11th-compartment-examination-started

सरकारी स्कूलों 9वीं-11वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा हुईं शुरू

  • Updated on 5/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के सरकारी व सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूलों में मंगलवार से 9वीं-11वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं शुरू हो गईं। मंगलवार को 9वीं के छात्रों ने गणित और 11वीं के छात्रों ने राजनीतिक विज्ञान-भौतिक विज्ञान का पेपर दिया। पेपर दोपहर डेढ़ बजे शुरू होकर दोपहर बाद 3.30 बजे तक चला।

जेएनयू छात्रों ने हॉस्टल आवंटन की मांग को लेकर डीन ऑफिस पर किया प्रदर्शन

30 मई को खत्म होंगी कंपार्टमेंट परीक्षाएं 
9वीं-11वीं के छात्रों ये कंपार्टमेंट परीक्षाएं 30 मई को खत्म होंगी। जब 11वीं कक्षा के छात्र रसायन विज्ञान-अकाउंटेंसी का पेपर देंगे। मंगलवार को स्कूलों ने कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए एक कक्ष में 24 छात्रों को बैठने की अनुमति दी। एक परीक्षा कक्ष में दो पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया। कंपार्टमेंट परीक्षा के अंक शिक्षक 17 मई से 2 जून तक वेबसाइट पर जारी होने वाले लिंक पर अपलोड करेंगे। 9वीं-11वीं कक्षा का रिजल्ट 10 जून को घोषित कर दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.