Thursday, Sep 28, 2023
-->
government should bring laws on msp after listening to farmers'''' minds: congress pragnt

किसानों की मन की बात सुन एमएसपी पर कानून लाये सरकार : कांग्रेस

  • Updated on 2/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राज्यसभा में कांग्रेस ने बुधवार को सरकार पर अर्थव्यवस्था के ‘‘कुप्रबंधन’’ का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र को किसानों की ‘‘मन की बात’’ सुनते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून लाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने उच्च सदन में 2021-22 के आम बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक चाहता है कि वह आत्मनिर्भर बने। किंतु क्या वर्तमान स्थिति और अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सरकार सही दिशा में आगे जा रही है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या देश का किसान, दलित, अल्पसंख्यक, छोटे व्यापारी वर्ग तथा एमएसएमई (लघु एवं मझोले उद्योग) आत्मनिर्भर हैं? 

उन्होंने तंज करते हुए सवाल किया कि दिल्ली की सीमाओं पर क्या किसान इसलिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं क्योंकि वे आत्मनिर्भर हैं? उन्होंने कहा कि सरकार को इन सवालों के जवाब देने पड़ेंगे। तीन नये कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप किसानों की मन की बात नहीं सुनते, बस अपने मन की बात करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और सरकार के मंत्री कहते हैं कि व्यापारी और निजी कंपनियां किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक पैसा देंगी। उन्होंने सवाल किया कि जब सरकार को इस बात का भरोसा है तो वह कानून बनाकर एमएसपी को अनिवार्य क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने दावा किया कि अमेरिका और यूरोप में इस तरह का प्रयोग विफल रहा है।  उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल पहले कांग्रेस की सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाता था। उन्होंने कहा कि जबकि वास्तविकता यह है कि वर्तमान सरकार ने असम सहित उन राज्यों को ध्यान में रखकर बजट प्रस्ताव बनाये हैं जहां चुनाव होने हैं। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल ‘‘बजट में वोट बैंक की राजनीति और ऑफ बजट (बजट से इतर) नोट की राजनीति करता है।’’ 

उन्होंने कहा कि बजट एक परिप्रेक्ष्य होता है क्योंकि वह जब पेश किया जाता है, उस समय के हालात उसमें परिलक्षित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जिस पार्टी की है, वह 2014 से सत्ता में है और अब उसका यह बहाना नहीं चल सकता कि सब बातों के लिए कांग्रेस की पिछली सरकार जिम्मेदार है।  सिब्बल ने कहा कि यदि यदि कोविड के पहले के आॢथक संकेतों को देखें तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि अर्थव्यवस्था का किस तरह से कुप्रबंधन हो रहा था। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश विकास दर पूर्व संप्रग सरकार के पहले शासनकाल में 25 प्रतिशत और दूसरे शासनकाल में तीन प्रतिशत थी जो कोविड-19 आने से पहले घटकर महज दो प्रतिशत रह गयी। 
 

Live Updates:

  • 'मोदी सरकार का बजट गरीबों को समर्पित': राज्यसभा में बोले सुशील मोदी
  • राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से आज लोकसभा में बजट पर चर्चा आरंभ करेंगे
  • राज्यसभा में बजट पर सामान्य चर्चा के लिए कार्यवाही का समय बढ़ाकर 3 बजे तक किया गया
  • सुशील कुमार मोदी ने बजट चर्चा पर अपने भाषण में सरकार के बजट को गरीबों को समर्पित बजट बताया
  • सुशील मोदी ने NARENDRA MODI नाम के अक्षरों में इस बजट को परिभाषित किया
  • 'बजट में वोट बैंक पॉलिटिक्स, बजट के बाहर नोट बैंक पॉलिटिक्स': कपिल सिब्बल
  • असलियत तो यह है कि जिस जहाज में आप जाते थे उसको एयरपोर्ट तो आपको देना होगा न। वो तो जरूरी है न: कपिल सिब्बल
  • असलियत तो ये है कि इस देश में 4-5 बिग बॉयज हैं जिनका देश की ज्यादातर संपत्तियों पर कब्जा है। और इनमें से एक बड़ा बिग बॉय सब जगह है: कपिल सिब्बल
  • पीएम मोदी आज शाम 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे
  • राज्यसभा में महापत्तन प्राधिकरण विधेयक 2020 पारित हो गया
  • राज्यसभा में मेजर पोर्ट अथॉरिटी बिल पास हुआ।
  • केंद्रीय बजट 2021-22 पर राज्यसभा में चर्चा शुरू, मेजर पोर्ट अथॉरिटीज बिल-2020 पारित
  • कौड़ियों के मोल ना बेचे बंदरगाह : राम गोपाल यादव
  • अयोध्या रामी रेड्डी का ‘डिजिटल भाषण’
  • कांग्रेस सांसद सुरेश की केरल में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पर चर्चा की मांग, लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस
  • राज्य सभा में बोले MoS होम नित्यानंद राय- भारत व बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के मामलों आई कमी
  • राम गोपाल यादव ने उठाया प्रवासी मजदूरों का मुद्दा
  • राज्यसभा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का मुद्दा उठा
  • कांग्रेस सांसद मणीकम टैगोर ने लोकसभा स्पीकर को चीन मसले पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
  • भाजपा ने अपने लोकसभा सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया।
  • राज्यसभा में राकेश सिन्हा ने पश्चिम बंगाल की बांग्लादेश से लगी सीमा पर बाड़ लगाने का मुद्दा उठाया
  • कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बजट पर चर्चा का समय बढ़ाने की मांग की।
  • चमोली में ग्लेशियर के फटने जैसी आपदाओं के प्रबंधन और बचाव के लिए ग्लेशियरों का अध्ययन करने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता पर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर जवाब देंगे।
  • बीजेपी सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट की एक अलग बेंच की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।
  • संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में आज आम बजट पर चर्चा होनी है। पहले चर्चा राज्यसभा में होगी।
  • लोकसभा में बीजेपी ने जारी किया व्हिप, सदन में सांसदों की मौजूदगी आज होगी अनिवार्य
  • आज के लिए राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सभापति वेंकैया नायडू चेयर पर हैं।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.