Sunday, Sep 24, 2023
-->
government-should-renovate-27-ancient-temples-in-qutub-minar-complex-vhp-rkdsnt

कुतुब मीनार परिसर में 27 प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण करे सरकार: विहिप 

  • Updated on 4/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को मांग की कि सरकार कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण करे और वहां हिंदू अनुष्ठानों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल सहित संगठन के अन्य नेताओं द्वारा स्मारक परिसर का दौरा किए जाने के बाद उक्त मांग उठायी गई। 

क्रिप्टोकरेंसी पर कराधान को लेकर ‘एफएक्यू’ पर काम कर रही है मोदी सरकार

कुतुब मीनार परिसर के दौरे के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने बताया, ‘‘हमने स्मारक के प्रमुख हिस्सों का दौरा किया और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थिति को देखना दिल दहला देने वाला था। कुतुब मीनार को 27 मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद प्राप्त सामग्री से बनाया गया था।‘‘ उन्होंने कहा,‘‘हम मांग करते हैं कि उन सभी 27 मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाए, जिन्हें पूर्व में गिराया गया था और हिंदुओं को वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए।‘‘ 

इमरान खान की बेदखली के बाद पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को


 

comments

.
.
.
.
.