नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना की वजह से अपने माता-पिता खोने वाले बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत मिलने वाली मासिक वित्तीय सहायता की राशि बढ़ा कर 4000 रुपये करने की तैयारी है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट को भेजने जा रहा है। इस योजना में अभी 2000 रुपये प्रति मास की सहायता का प्रावधान है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास जा सकता है। अधिकारी के मुताबिक कोरोना महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दिया जाने वाला मासिक सहायता बढ़ाकर 4,000 रुपये करने का प्रस्ताव महिला और बाल विकास मंत्रालय ने तैयार कर लिया है। मोदी सरकार ने मई में घोषणा की थी कि जिन बच्चों के माता-पिता या कानूनी अभिभावक/गोद लेने वाले माता-पिता कोरोना के कारण खो दिया है, उन्हें ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत सहायता दी जाएगी। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस योजना के तहत प्राप्त 3,250 आवेदनों में से कुल 667 को संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा मंजूर किया गया है। आंकड़ों से यह भी पता चला कि अब तक 467 जिलों से आवेदन प्राप्त हुए हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग्स एब्यूज ऑफ हेल्थ और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की हाल की रिपोर्टों के मुताबिक कोरोना महामारी से पिछले कुछ महीनों में भारत में करीब 25500 बच्चों ने अपनी मां और करीब 90, 500 बच्चों ने अपने पिता को खोया है। दर्जनों ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्होंने इस दौरान अपने माता-पिता दोनों को खोया है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी