Thursday, Mar 30, 2023
-->
governor-baby-rani-maurya-inaugurated-of-baikundh-chadurshi-mela

बैकुंठ चतुर्दशी मेले का राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया शुभारंभ

  • Updated on 11/21/2018

श्रीनगर/ब्यूरो। ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला व विकास प्रदर्शनी का जीएनटीआई मैदान में रंगारंग आगाज हुआ। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मेले का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के वाहक होते हैं। इनके संरक्षण के लिए हमें प्रयास करने होंगे। प्रदेश के विकास में आवश्यक है कि स्थानीय उत्पादों को भी बाजार मिले। स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों को देश और दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने की आवश्कता है।

इसके लिए स्थानीय उत्पादकों व काश्तकारों को बेहतर प्रशिक्षित किए जाने की भी बात कही। इस कार्य में कुटीर और लघु उद्योग, कृषि एवं बागवानी मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस पौराणिक मेले को भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रत्येक घर से सभी का प्रतिनिधित्व जरूरी है।

Navodayatimes

रुद्रप्रयाग के कई गांवों में पांडव नृत्य की हुई शुरुआत

स्कूली बच्चों ने की परेड
बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने शानदार परेड़ की प्रस्तुति दी। राज्यपाल ने जीएनटीआई मैदान में परेड की सलामी ली। स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर के मुख्य मार्गों पर मार्चपास्ट किया।

राज्यपाल ने की विशेष पूजा
मार्च पास्ट की सलामी के बाद राज्यपाल प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची यहां सपरिवार पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मंदिर के पुजारियों से मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की भी जानकारी ली।

कमलेश्वर महादेव मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़
बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर भगवान कमेलश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। देश भर से पहुंचे दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए खड़े दीये की साधना की। कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आषुतोष पुरी महाराज ने पूजा अर्जना करवाई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.