Friday, Mar 31, 2023
-->
governor-directs-the-president-of-uttarakhand-public-service-commission

वार्षिक नहीं प्रतिमाह दें प्रगति रिपोर्ट, राज्यपाल ने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष को दिये निर्

  • Updated on 10/16/2018

देहरादून/ब्यूरो।  उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के कामकाज की वार्षिक रिपोर्ट लेकर राजभवन पहुंचे आयोग के अध्यक्ष को प्रति माह प्रगति रिपोर्ट तैयार करने और राजभवन में पेश करने को कहा गया है। मंगलवार को लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (रि) आनंद सिंह रावत और सदस्यों ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान लोकसेवा अध्यक्ष ने वर्ष 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी।

राज्यपाल ने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में लोकसेवा आयोग की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताते हुए आयोग को कई दिशा निर्देश दिये। राज्यपाल की ओर से कहा गया कि आयोग प्रतिमाह अपनी प्रगति रिपोर्ट तैयार करे और उसका सत्यापन कराए। 

इसके साथ ही उन्होंने सभी भर्ती प्रक्रियाओं में समयबद्धता और पारदर्शिता का शत प्रतिशत पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के कैलेन्डर का हर हाल में पालन होना चाहिए। इस दौरान लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष ने राज्यपाल को आयोग द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया और मौजूदा समय में चल रही भर्ती प्रक्रियाओं की जानकारी दी।

गौरतलब है कि संविधान के अनुच्छेद 323 (2) के अधीन उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा राज्यपाल को अपनी वार्षिक रिपोर्ट सौंपी जाती है। इस मौके पर राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यगण सुमेर चंद, संजय शर्मा, छाया शुक्ला, जयदेव सिंह, प्रो. जेएमएस राणा, डाक्टर नरेन्द्र सिंह भंडारी और आयोग के सचिव आनंद स्वरूप मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.