नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के बाद से कोरोना से हुई मौत के सरकारी आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से मौत मामलों पर केंद्र सरकार के आंकड़ों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले दिल्ली सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपना पक्ष रखा है।
Delhi numbers are authentic and correct. Almost 25,600 deaths have taken place and each of them has been counted. In Delhi, the data has not been fudged even for a single death: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/4TCjptmLQS — ANI (@ANI) May 6, 2022
Delhi numbers are authentic and correct. Almost 25,600 deaths have taken place and each of them has been counted. In Delhi, the data has not been fudged even for a single death: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/4TCjptmLQS
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली के नंबर प्रामाणिक और सही हैं। लगभग 25,600 मौतें हुई हैं और उनमें से प्रत्येक की गिनती की जा चुकी है। दिल्ली में एक भी मौत के आंकड़ों में हेराफेरी नहीं।
आज शुक्रवार सुबह राहुल गांधी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मौत हुई। 4.8 लाख नहीं जैसा कि सरकार ने दावा किया है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता। मोदी बोलते हैं। उन परिवारों का सम्मान करें जिन्होंने अपनों को खोया है। अनिवार्य 4 लाख रुपये मुआवजे के साथ उनकी मदद करें।
राजद्रोह कानून को लेकर मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने रखा अपना पक्ष
देश में कोरोना से केवल 4.8 लाख लोगों की मौत दरअसल हाल ही में WHO ने कोरोना से हुई मौत के मामलों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना के कारण 47 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 तक देश में केवल 4.8 लाख लोगों की मौत कोरोना के कारण गई है।
ललितपुर दुष्कर्म मामला: निलंबित थाना प्रभारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
WHO की रिपोर्ट पर भारत सरकार को आपत्ति WHO की इस रिपोर्ट पर भारत सरकार ने आपत्ति दर्ज की है। सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि ये रिपोर्ट केवल 17 राज्यों को लेकर जारी की गई है। वो कौन से राज्य हैं WHO ने लंबे समय तक ये भी स्पष्ट नहीं किया। सरकार का कहना है कि हमें ये भी नहीं पता कि ये आंकड़े कब इकट्ठा किए गए थे।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अडाणी मुद्दे पर PM मोदी पर निशाना साधा
अडाणी समूह को दिए कर्ज पर SBI चेयरमैन दिनेश खारा ने दी सफाई
कांग्रेस ने पंजाब में अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को किया निलंबित
अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा और जांच पर विपक्षी दलों ने दिया...
त्रिपुरा में माकपा-कांग्रेस के गठबंधन से भाजपा में खलबली, नड्डा ने दी...
AAP का भाजपा पर आरोप- MCD अधिकारियों ने बिना जानकारी दिए बजट कराया...
अडाणी समूह को बैंकों के कर्ज को लेकर RBI भी हुआ सक्रिय
अडाणी पोर्ट्स, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी के आउटलुक को S&P Global ने...
अडाणी के शेयरों को 'कृत्रिम' ढंग से गिराने के लिए हिंडनबर्ग के...
मूडीज ने चेताया - शेयरों में भारी गिरावट से प्रभावित होगी अडाणी ग्रुप...