Friday, Jun 09, 2023
-->
govt-not-allowing-parliament-to-function-to-avoid-discussion-on-adani-case-kharge

सरकार अडाणी मामले पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रही : खरगे 

  • Updated on 3/16/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर विपक्ष को उकसाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह अडाणी मुद्दे और अपनी "विफलताओं" पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रही है। खरगे ने एक बार फिर कहा कि राहुल गांधी की ब्रिटेन में की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है।

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयरों पर BSE, NSE ने लगाई रोक

ब्रिटेन की हालिया यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और वह राहुल गांधी से माफी मांगे जाने की मांग कर रहा है। हंगामे के कारण, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद से दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो पाया है।

उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र के राज्यपाल का 2022 का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया

खरगे ने आरोप लगाया, ‘‘... इसी तरह लोकतंत्र को कुचला जा रहा है, हम कल शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, हमें किसने रोका? उन्होंने हमें रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को आगे कर दिया।'' अदाणी मामले में प्रवर्तन निदेशालय को अपनी शिकायत सौंपने के लिए कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों के साथ बुधवार को संसद भवन से विरोध मार्च निकाला था। पुलिस ने विजय चौक पर विपक्षी नेताओं को रोक दिया था।

मोदी सरकार ने मोहंती को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण का बनाया चेयरमैन

कांग्रेस अध्यक्ष ने सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि सरकार की मंशा अडाणी मुद्दे से बचने की है ताकि इस पर चर्चा न हो और उनकी "विफलताओं" पर संसद में चर्चा नहीं हो। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा, "क्या आपने कभी सुना है कि सत्ता पक्ष के लोग कार्यवाही को रोज बाधित करते हैं...? वे पहले खड़े हो जाते हैं और माफी मांगो, माफी मांगो के नारे लगाने लगते हैं..., यह क्या है ? सरकार उकसा रही है और वे दूसरों को लोकतंत्र का उपदेश दे रहे हैं।"

कांग्रेस ने अडाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल निवास के निकट प्रदर्शन किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

विपक्ष के तेवरों के बीच भाजपा ने जारी किया PM मोदी का एनिमेटेड वीडियो 

अनिल कुमार ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार संसद, देश और विदेश में हर जगह अडाणी को बचाने के लिए ढाल बनकर खड़ी है और जेपीसी गठन की जगह उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति का हवाला दे रही है।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग स्पष्ट है कि अडाणी समूह के खिलाफ जांच के लिए जेपीसी का गठन हो।

केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर किया करारा कटाक्ष

 

comments

.
.
.
.
.