Friday, Jun 09, 2023
-->
gpa-will-organize-free-book-exchange-fair-from-march-18

जीपीए 18 मार्च से करेगा निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन

  • Updated on 3/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जीपीए (गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन) हर वर्ष की तरह इस बार भी किताब-कॉपी व ड्रेस एक्सचेंज मेले के आयोजन करेगी। सोमवार को इस संबंध में जीपीए पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि 18 मार्च से तीन चरणों मे छठे बुक एक्सचेंज मेले को लगाने का निर्णय लिया गया। 

जिसमें जनपद से हजारों अभिभावक शामिल होकर आपस में एक दूसरे से किताब-कॉपी, ड्रेस एक्सचेंज कर लाभ उठा सकते है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि अभिभावकों को महँगे दामों से किताब कॉपी खरीदने से राहत दिलाने के लिए जीपीए द्वारा लगातार छठे वर्ष के बुक एक्सचेंज मेला लगाया जाएगा। इसका प्रथम चरण 18 व 19 मार्च को विजय नगर सेक्टर-9 रामलीला ग्राउंड, दूसरा चरण 25 व 26 मार्च को नेहरू हाकी स्टेडियम शास्त्रीनगर तीसरा चरण 2 अप्रैल को यार्क ग्राउंड डेल्टा कालोनी में होगा। 

उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का उद्देश्य जहाँ एक तरफ  हर साल किताब-कॉपी प्रिंटिंग के नाम पर लाखों पेड़ो को कटने से बचा पर्यावरण की रक्षा करना है, वही प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष महँगे दामों पर अभिभावकों को किताब कॉपी खरीदने की विवश्ता से मुक्ति दिलाना है। अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस पुस्तक मेले शामिल होने की अपील की गई है। 

साथ ही देश के सभी अभिभावक संघ, एनजीओ एवं समाजिक संगठनों से भी अपील करते है कि वो अपने अपने राज्यो एवं क्षेत्रो में पुस्तक मेले का आयोजन करे। जिससे महंगी किताबों खरीदने से अभिभावकों को राहत मिल सकें। जहां निजी स्कूल अपनी मनमानी कर अधिक मूल्य पर किताबें बेचते है। बैठक में जीपीए के सचिव अनिल सिंह, प्रवक्ता विनय कक्क एवं धर्मेंद्र यादव अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.