Saturday, Sep 30, 2023
-->
Greenery should be increased in schools in the academic session 2022-23: Directorate

अकादमिक सत्र 2022-23 में स्कूलों में बढ़ाई जाए हरियाली : निदेशालय

  • Updated on 6/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के स्कूलों को अकादमिक सत्र 2022-23 में हरित अभियान और पौध रोपड़ अभियान के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें स्कूल प्रमुखों को कहा गया है कि हर महीने पेड़ पौधे रोपने का कार्य किया जाए। स्कूलों में हरित क्षेत्र को बढ़ाया जाए। जिसके लिए घास बढ़ाई जाए। ताकि वायु प्रदूषण और धूल से राजधानी को राहत मिल सके।

सीबीएसई से दोनों टर्म में बेहतर विषयों के आधार पर रिजल्ट की मांग कर रहे छात्र

निदेशालय ने पौध रोपड़ के स्कूलों को जारी किए दिशा निर्देश
स्कूल के अंदर पेड़ पौधे लगाने के लिए स्कूल प्रमुख दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरी कमला नेहरू रिज, आनंद विहार, भैरों माार्ग, पुराना यमुना पुल, हौज रानी वन, बरार स्कावयर, पूंठ कलां, बादली, नजफगढ़, खडख़ड़ी, देवली, तुगलकाबाद और बिरला मंदिर से पेड़ पौधे लेने होंगे।

आईआईटी दिल्ली ने नैनो रोबोटिक्स, ब्लॉक चैन में मांगे प्रस्ताव

स्कूलों को पेश करनी होगी मासिक पौधरोपड़ रिपोर्ट
निदेशालय ने सभी सरकारी, सरकार द्वारा वित्त पोषित, निजी व अनएडेड, मान्यता प्राप्त स्कूल प्रमुखों को कहा है कि स्कूलों को मासिक पौधरोपड़ रिपोर्ट भेजनी होगी। अकादमिक सत्र 2021-22 में कितने पेड़ पौधे बचे इसकी जानकारी भी देनी होगी। ये सभी स्कूल अपने साइंस सेंटर को अपनी रिपोर्ट भेजें। साइंस सेंटर शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा को ये रिपोर्ट सौंपेगा।

comments

.
.
.
.
.