Thursday, Mar 30, 2023
-->
ground floor of ayodhya ram temple may be completed by october 2023

अयोध्या राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर अक्तूबर 2023 तक पूरा हो सकता है

  • Updated on 12/19/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्म भूमि पर तैयार हो रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य योजना को लेकर दो दिवसीय बैठक में चर्चा व समीक्षा की गई। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर को अब दिसम्बर के स्थान पर अक्तूबर 2023 तक पूरा करने की संभावना भी जताई है। 

जिसके बाद रामलला को मंदिर में विराजमान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंदिर के निर्माण के साथ ही यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण को भी आरंभ किया जाएगा। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण अक्तूबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर में पिलर को खड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी ऊंचाई 10 फीट तक पहुंच गई है।

इसकी ऊंचाई 19 फीट तक पहुंचाई जानी है। जिसके बाद बीम डाली जाएगी और छत का निर्माण शुरू होगा। मंदिर का फर्श पर मकराना के  संगमरमर लगेंगे, जिसकी मोटाई 35 मिलीमीटर रहेगी। इस पर 15 मिमी गहराई में खूबसूरत कालीननुमा डिजाइनिंग की जाएगी। यह कार्य भी अप्रैल- मई से शुरू हो जाएगा।

श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने की। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति और अगले चरण के निर्माण की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चर्चा मंदिर के परकोटा के निर्माण, इसकी डिजाइन और इसमें लगने वाले पिंक बलुआ स्टोन को लेकर की

गई। इसमें मंदिर के 14 फीट चौड़े और 800 मीटर लंबे परिक्रमा मार्ग का निर्माण भी शामिल रहा। चंपत राय के अनुसार, लोअर प्लिंथ और मंदिर के ग्राउंड फ्लोर में लगने वाले फर्श के मकराना पत्थर की आवश्यकता, डिजाइनिंग आदि पर भी विचार किया गया। 

यात्री सुविधा केंद्र का होगा निर्माण

संघ पदाधिकारी के अनुसार यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण को जल्द शुरू किया जाएगा। इस केंद्र का निर्माण मंदिर को जोड़ने वाले राम जन्मभूमि कॉरिडोर के मंदिर प्रवेश स्थल के पास ही होगा। करीब 25 हजार श्रद्धालुओं को अपने सामान आदि रखने के लिए लॉकर आदि की सुविधा मिलेगी। ताकि वे राम लला के दर्शन के बाद लौटते समय अपने सामान वापस ले सकेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.