नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्म भूमि पर तैयार हो रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य योजना को लेकर दो दिवसीय बैठक में चर्चा व समीक्षा की गई। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर को अब दिसम्बर के स्थान पर अक्तूबर 2023 तक पूरा करने की संभावना भी जताई है।
जिसके बाद रामलला को मंदिर में विराजमान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंदिर के निर्माण के साथ ही यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण को भी आरंभ किया जाएगा। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण अक्तूबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर में पिलर को खड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसकी ऊंचाई 10 फीट तक पहुंच गई है।
इसकी ऊंचाई 19 फीट तक पहुंचाई जानी है। जिसके बाद बीम डाली जाएगी और छत का निर्माण शुरू होगा। मंदिर का फर्श पर मकराना के संगमरमर लगेंगे, जिसकी मोटाई 35 मिलीमीटर रहेगी। इस पर 15 मिमी गहराई में खूबसूरत कालीननुमा डिजाइनिंग की जाएगी। यह कार्य भी अप्रैल- मई से शुरू हो जाएगा।
श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने की। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति और अगले चरण के निर्माण की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चर्चा मंदिर के परकोटा के निर्माण, इसकी डिजाइन और इसमें लगने वाले पिंक बलुआ स्टोन को लेकर की
गई। इसमें मंदिर के 14 फीट चौड़े और 800 मीटर लंबे परिक्रमा मार्ग का निर्माण भी शामिल रहा। चंपत राय के अनुसार, लोअर प्लिंथ और मंदिर के ग्राउंड फ्लोर में लगने वाले फर्श के मकराना पत्थर की आवश्यकता, डिजाइनिंग आदि पर भी विचार किया गया।
यात्री सुविधा केंद्र का होगा निर्माण
संघ पदाधिकारी के अनुसार यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण को जल्द शुरू किया जाएगा। इस केंद्र का निर्माण मंदिर को जोड़ने वाले राम जन्मभूमि कॉरिडोर के मंदिर प्रवेश स्थल के पास ही होगा। करीब 25 हजार श्रद्धालुओं को अपने सामान आदि रखने के लिए लॉकर आदि की सुविधा मिलेगी। ताकि वे राम लला के दर्शन के बाद लौटते समय अपने सामान वापस ले सकेंगे।
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...
कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी
सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को...
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...