Sunday, Oct 01, 2023
-->
group-of-sadhus-of-ayodhya-came-forward-in-support-of-brij-bhushan-sharan-singh

बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह 

  • Updated on 5/30/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के विवाद के बीच अयोध्या के साधुओं के एक समूह ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

इन संतों ने घोषणा की कि वे बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में और पास्‍को अधिनियम के खिलाफ पांच जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में एक रैली करेंगे। बृजभूषण शरण सिंह के करीबी और निजी सहायक सुभाष सिंह ने बताया, ''देश के वरिष्ठ संतों के आह्वान पर रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में हरिद्वार, काशी, मथुरा और देश के अन्य धार्मिक स्थलों से साधु-संत आएंगे।''

महंत सत्येंद्र दास ने कहा, "हम अयोध्या के संत और देश के अन्य धार्मिक स्थलों के लोग बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में अपनी ताकत दिखाने के लिए रैली में शामिल होंगे क्‍योंकि पास्‍को कानून में कई खामियां हैं और कई दोषपूर्ण खंड हैं।" हालांकि बृजभूषण शरण सिंह की रैली पर प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे संपर्क नहीं हो सका। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.