नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुजरात भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा और वह ‘फर्जी’ दिल्ली मॉडल को देखेगा। वहीं सत्तारूढ़ आम आदमा पार्टी (आप) ने कहा कि वे यहां यह देखने आए हैं कि गुजरात के लोगों को अच्छे स्कूल और अस्पताल कैसे मुहैया कराए जा सकते हैं। ‘आप’ विधायकों आतिशी एवं संजीव झा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें पार्टी मुख्यालय आने का न्यौता दिया। उन्होंने वादा किया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दिल्ली के जिस भी सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल में जाना चाहेंगे, वे उन्हें वहां लेकर जाएंगे। झा ने कहा कि ‘आप’ का एक प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते दिल्ली से गुजरात जाएगा जहां वह सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को देखेगा। उन्होंने गुजरात प्रदेश भाजपा से आग्रह किया कि वह भी प्रतिनिधिमंडल की इसी तरह से मेजबानी करें।
सीतलवाड, जुबैर की गिरफ्तारी का विरोध करने वालों पर BJP ने किया हमला
दिल्ली प्रदेश भाजपा के एक नेता ने सोमवार कहा था, 'गुजरात भाजपा का प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे में यह देखेगा कि गुजरात में चुनाव से पहले कैसे केजरीवाल झूठे और प्रचार आधारित दिल्ली मॉडल का जिक्र कर रहे हैं।’’ गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। इस साल के शुरू में पंजाब विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत से उत्साहित ‘आप’ गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है और अपने आप को राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा एवं कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है। पार्टी केजरीवाल के शासन के दिल्ली मॉडल का ‘बखान’ कर रही है। आतिशी ने प्रेस वार्ता में कहा, 'हम आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से गुजरात भाजपा के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हममें से कुछ (विधायकों) को प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने को कहा है।’’
Senior AAP Leader & MLA @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/dQo42k5lsp — AAP (@AamAadmiParty) June 28, 2022
Senior AAP Leader & MLA @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/dQo42k5lsp
मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो से इस्तीफा, बेटे आकाश को सौंपी कमान
उन्होंने कहा, 'हम गुजरात भाजपा प्रतिनिधिमंडल को मीडिया के माध्यम से बताना चाहते हैं कि हम यहां पार्टी कार्यालय में हैं। आप यहां आएं और बताएं कि आप कौन सा स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल देखना चाहते हैं। हम आपको वहां जरूर ले जाएंगे। हमें खुशी है कि आप आए हैं।’’ कालकाजी विधायक ने दावा किया कि गुजरात के सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा, 'शिक्षा मंत्री द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में पिछले दो वर्षों में 6,000 से अधिक स्कूल बंद हो गए हैं जबकि सरकारी स्कूलों में 19,000 से अधिक क्लासरूम की कमी है।’’ प्रेस वार्ता में उन्होंने कुछ तस्वीरें दिखाते हुए दावा किया, 'हम इन सैंपल (नमूना) तस्वीरों में गुजरात के स्कूलों की हालत देख सकते हैं - दीवारें टूटी हैं, शौचालय गंदे हैं।'
एमनेस्टी ने जुबैर की गिरफ्तारी पर कहा - भारत में मानवाधिकार रक्षकों का उत्पीड़न आम बात
आतिशी ने कहा, 'शायद गुजरात में सरकारी स्कूलों की मौजूदा स्थिति के कारण पार्टी की राज्य इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली आना पड़ा, जहां बहुत अच्छे सरकारी स्कूल हैं।' उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में‘क्रांति’लाई है, जिस पर आज पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। बुराड़ी से विधायक झा ने कहा कि दिल्ली से ‘आप’ का एक प्रतिनिधिमंडल सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को देखने के लिए अगले हफ्ते गुजरात का दौरा करेगा। उन्होंने कहा, 'मैं आशा और अपील करता हूं कि जब हम गुजरात जाएंगे तो हमारी भी उसी तरह से मेजबानी की जाएगी ... हमें उन स्कूलों और अस्पतालों के नाम बताएं जिन्हें हम गुजरात में देख सकते हैं।’’ झा ने कहा, 'यह अच्छा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य एक मुद्दा और बहस का विषय बनता जा रहा है। यह देश को प्रगति के पथ पर ले जाएगा।’’
ममता बोलीं- नफरत फैलाने वालों को छू तक नहीं रही BJP, सच बोलने वालों की हो रही गिरफ्तारी
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...
प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं :...
राहुल गांधी मामले में ‘पक्षपात' के लिए बिरला के खिलाफ अविश्वास...