Thursday, Sep 28, 2023
-->
gujarat-congress-may-sit-on-fast-for-support-of-hardik-patel

हार्दिक पटेल के समर्थन में गुजरात कांग्रेस भी बैठ सकती है उपवास पर

  • Updated on 9/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुजरात कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि अगर प्रदेश की भाजपा सरकार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में शुक्रवार को 24 घंटे का उपवास रखेगी। पटेल के उपवास का बृहस्पतिवार को 13 वां दिन था और वह व्हीलचेयर में बहुत ही कमजोर नजर आ रहे थे। 

मध्य प्रदेश में दिखा सवर्णों के बंद का व्यापक असर, OBC समुदाय भी साथ

गोवा में कांग्रेस के हमलों के बीच अमेरिका से लौटे सीएम मनोहर पर्रिकर

उन्होंने अहमदाबाद के समीप अपने फार्महाऊस पर 25 अगस्त को उपवास शुरु किया था। सोला सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और विपक्ष के नेता परेश धनानी एवं करीब 25 विधायकों समेत प्रदेश कांग्रेस के 30 नेताओं ने बृहस्पतिवार को पटेल के उपवास के सिलसिले में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मुलाकात की थी।

दिल्ली मेट्रो किराए को लेकर केजरीवाल के वार पर हरदीप पुरी ने किया पलटवार

सृजन घोटाला: सुशील मोदी के रिश्तेदार के घर पर छापे, तेजस्वी हमलावर

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि राज्य सरकार पटेल से बातचीत शुरु करे और कृषि ऋणमाफी से संबंधित उनकी मांग मान ले। गांधीनगर में रुपाणी से भेंट के बाद धनानी ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर राज्य सरकार हमारी मांग पर सकारात्मक जवाब नहीं देती है तो कांग्रेस हार्दिक के समर्थन में कल 11 बजे से राज्य के हर जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे के उपवास पर बैठेगी।'

कांग्रेस ने किया पलटवार, बोली- तेलंगाना में 'केसीआर युग' का हुआ अंत

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद RSS के सुर पड़े ढीले  

पटेल नौकरियों और शिक्षा में पाटीदार के लिए आरक्षण तथा किसानों के ऋण माफ करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं। खास बात यह है कि हार्दिक को हर पार्टी का समर्थन मिल रहा है। हाल ही में भाजपा के बागी नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने हार्दिक से मुलाकात की और अपना समर्थन भी दिया। शिवसेना के उद्धव ठाकरे भी हार्दिक की मांगों का समर्थन किया है। 

तेलंगाना विधानसभा भंग होने के बाद राहुल गांधी पर जमकर बरसे KCR

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.