Sunday, Mar 26, 2023
-->
gujarat-land-acquisition-process-started-in-for-pm-modi-pet-project-bullet-train-farmers-protested

बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में शुरू हुई जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया, किसानों ने जताया रोष

  • Updated on 4/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन, इसके साथ ही इसका विरोध भी होना शुरू हो गया है। किसान अपनी जमीन आसानी से देने को तैयार नहीं हैं। 

दिग्विजय सिंह की 'नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा' संपन्न, अब खोलेंगे भाजपा की पोल

अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना के जमीन अधिग्रहण के लिए आज अहमदाबाद में आयोजित परामर्श बैठक का किसानों ने विरोध किया। इसके साथ ही नाराज किसानों ने आरोप लगाया कि बैठक बहुत जल्दबाजी में बुलाई गई थी। 

मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिनों के लिए 6-6 घंटे प्रभावित रहेंगी फ्लाइट्स

बता दें कि बुलेट ट्रेन परियोजना पर वर्क कर रहे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन ( एनएचएसआरसी ) ने कल ही अखबारों में प्रभावित किसानों के साथ होने वाली बैठक के लिए नोटिस दिया था। नोटिस में बताया गया कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दूसरी परामर्श बैठक आयोजित होगी, लेकिन किसानों का आरोप है कि पहले कोई बैठक ही नहीं हुई तो दूसरी बैठक का सवाल कहां से उठा है?

ICICI-Videocon लोन मामला: भाजपा सांसद की ओर से उठी चंदा कोचर की गिरफ्तारी की मांग

अहमदाबाद के महात्मा गांधी नगर में बैठक स्थल पर पहुंचे नाराज किसानों ने मांग की कि एनएचएसआरसी के अधिकारी पहली बैठक का पूरा ब्योरा उनके साथ शेयर करें। इसके साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि बैठक का एजेंडा और मकसद भी साफ नहीं किया गया है। 

अभिषेक बच्चन ने मां जया को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने वडोदरा और भरूच के कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा और कहा कि नोटिस का मकसद सिर्फ औपचारिकता निभाना था और इसका प्रभावित किसानों के हितों से कोई लेना-देना नहीं था। यही वजह है कि बैठक गुपचुप और जल्दबाजी में आयोजित की जा रही हैं। 

सलमान की जमानत के बाद बॉलीवुड ने ली राहत की सांस, तेजी से पूरी होंगी अटकी फिल्में

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.