नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेताओं में शामिल गुजरात (Gujarat) के भरूच से लोकसभा सांसद मनसुख भाई वसावा (Mansukhbhai Vasava) ने पार्टी से दिया अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया है।
कोरोना काल में Good News! डॉ. हर्षवर्धन करेंगे गावी बोर्ड में भारत का प्रतिनिधित्व
बात न सुने जाने पर थे नाराज बता दें कि जानकारी के अनुसार, बीजेपी में अपनी बात न सुने जाने के बाद नाराज हुए सांसद मनसुख भाई वसावा ने इस्तीफा दे दिया है। उनके अनुसार, वो आगामी बजट सत्र में इस्तीफा दे देंगे। इस बारे में उन्होंने जानकारी पत्र लिखकर वसावा ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को बताया और कहा कि आगामी बजट सत्र में वह लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे।
pic.twitter.com/aquncPvsDF — Mansukh Vasava MP (@MansukhbhaiMp) December 29, 2020
pic.twitter.com/aquncPvsDF
गुजरात में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, लाभार्थियों को दिया गया ‘डमी’ टीका
वसावा के इस्तीफे से गुजरात BJP में मची थी हलचल जनजातीय मामलों पर मुखर रहने वाले गुजरात से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनसुख वसावा ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह संसद के बजट सत्र के बाद लोकसभा के सदस्य के तौर पर भी इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद गुजरात भाजपा में हलचल मच गई है। उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। खास बात यह है कि वसावा ने पीएम मोदी को भी अपनी परेशानी से अवगत कराया था।
गुजरात में बीजेपी को झटका! मनसुख वसावा के इस्तीफे से कितना होगा नुकसान?
पीएम मोदी को लिखा था पत्र वसावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले सप्ताह पत्र लिखकर मांग की थी कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नर्मदा जिले के 121 गांवों को पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने संबंधी अधिसूचना वापस ली जाए।
गुजरात से सांसद मनसुख वसावा को मनाने में जुटी भाजपा
मनसुख ने अपने पत्र में लिखा ये भरूच से छह बार सांसद रहे वसावा ने गुजरात भाजपा अध्यक्ष आर सी पाटिल को लिखे पत्र में कहा, 'मैं इस्तीफा दे रहा हूं, ताकि मेरी गलतियों के कारण पार्टी की छवि खराब न हो। मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता रहा हूं, इसलिए कृपया मुझे माफ कर दीजिए।' वसावा ने 28 दिसंबर को पाटिल को लिखे पत्र में कहा कि वह संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद भरूच से सांसद के तौर पर इस्तीफा दे देंगे। वसावा ने कहा कि उन्होंने पार्टी का वफादार बने रहने और पार्टी के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की पूरी कोशिश की।
गुजरात से सांसद मनसुख भाई वसावा ने दिया BJP से इस्तीफा, पार्टी की इस बात से थे नाराज
सोशल मीडिया के जरिए मिला इस्तीफा उन्होंने कहा, 'मैं अंतत: एक मनुष्य हूं और मनुष्य गलतियां कर देता है। पार्टी को मेरी गलतियों के कारण नुकसान नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं और पार्टी से माफी मांगता हूं।' भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि पार्टी को सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफा मिला। पंड्या ने कहा, 'पाटिल ने उनसे बात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। वसावा गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद हैं और हम उनकी सभी समस्याओं को सुलझाएंगे।'
कोरोना का असर: भारत सरकार का बड़ा फैसला, UK की विमान सेवा पर रोक 7 जनवरी तक बढ़ी
कौन थे मनसुख भाई वसावा? इससे पहले वसोवा ने पिछले दिनों बीजेपी सरकार के कामकाज करने के तरीकों को लेकर सवाल उठाने थे, जिसके बाद काफी बहस हुई थी और इसी कारण वो चर्चा में आए थे। बताते चलें कि मनसुख भाई वसावा बीजेपी के वरिष्ठ और कद्दावर नेताओं में से एक थे। वसावा 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद रह चुके हैं। उन्होंने पिछली मोदी सरकार में राज्यमंत्री का पद भी संभाला था, लेकिन बीते कुछ दिनों से वासवा पार्टी के काम काज करने के तरीकों से नाराज चल रहे थे।
ये भी पढ़ें...
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...