नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुजरात के वड़ोदरा जिले में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की ओर जूता फेंकने के सिलसिले में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दावा किया कि वह ‘कांग्रेस कार्यकर्ता’ है। वड़ोदरा जिले में करजन तालुका के कुराली गांव में सोमवार को जूते से ‘हमले’ की यह घटना तब हुई जब पटेल उपचुनाव संबंधी एक रैली के बाद जब मीडिया को संबोधित कर रहे थे। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि पटेल की ओर फेंका गया जूता उनसे कुछ दूर जाकर गिरा।
स्मृति ईरानी भी हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, लोगों से की अपील
वड़ोदरा पुलिस के अनुसार आरोपी रश्मिन पटेल जिले के शिनोर तालुका का निवासी है और कांग्रेस कार्यकर्ता है। लेकिन कांग्रस ने पुलिस के दावे को खारिज किया है और कहा कि रश्मिन पटेल असल में भाजपा कार्यकर्ता है। पुलिस अधीक्षक सुधीर देसाई ने वड़ोदरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ गुप्त सूचना के आधार पर हमने कांग्रेस कार्यकर्ता रश्मिन पटेल को नितिन पटेल की ओर जूता फेंकने को लेकर गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल फोन पर मिले एक ऑडियो क्लिप में वह यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसकी योजना सफल रही। ’’
सीएम रावत पर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी भाजपा
उन्होंने कहा, ‘‘ हम जांच कर रहे हैं कि कहीं और लोग तो भी इसमें शामिल नहीं थे।’’ इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने मीडिया से कुछ दस्तावेज साझा करते हुए दावा किया कि रश्मिन पटेल भाजपा कार्यकर्ता है और उसका संबंध असंतुष्ट गुट से है। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात निर्वाचन आयोग के इस दस्तावेज के अनुसार रश्मिन पटेल ने 2010 में भाजपा के टिकट पर शिनोर तालुका पंचायत चुनाव जीता था। भाजपा ने उसे शिनोर तालुका पंचायत की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था और वह 2010-13 इस पद पर रहा। ’’
रिजर्व बैंक ने तय की कर्जदाता संस्थानों से ब्याज माफी लागू करने की समयसीमा
उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस को तटस्थ रहना रहना चाहिए और भाजपा कार्यकर्ता की भांति व्यवहार नहीं करना चाहिए। रश्मिन पटेल भाजपा कार्यकर्ता है और असंतुष्ट गुट से है।. भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी के चलते जूता उछाला गया।’’
सीएम योगी को अपशब्द वाला ऑडियो लीक : आरोपी भाजपा विधायक ने दी सफाई
भाजपा नेता सतीश पटेल ने कहा, ‘‘ रश्मिन पटेल भाजपा में नहीं है। वह कांग्रेस कार्यकर्ता था और उसने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अक्षय पटेल के लिए काम किया जब वह कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे। अक्षय पटेल भी उसे जानते हैं।’’ कारजन समेत राज्य के आठ विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को उपचुनाव के तहत वोट पडेंगे। अक्षय पटेल समेत कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद यहां उपुचनाव की जरूरत पड़ी। अक्षय ने 2017 में कारजन सीट से जीत दर्ज की थी और अब भाजपा ने उपचुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां