Thursday, Jun 01, 2023
-->
gunfight-took-place-on-assam-rifles-personnel-in-nagaland

नगालैंड: उग्रवादियों ने घात लगाकर किया ​हमला, दो जवान शहीद, 4 घायल

  • Updated on 6/18/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नगालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों द्वारा रविवार को घात लगाकर किये गए हमले में असम राइफल के दो जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। 

असम राइफल के महानिरीक्षक के पीआरओ ने बताया कि घटना शाम तीन बजे के करीब अबोई के पास उस समय हुई जब सशस्त्र उग्रवादियों ने असम राइफल के छह जवानों की टीम पर घात लगाकर हमला किया। 

उन्होंने बताया कि हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही एच. कोनयाक शहीद हो गए जबकि चार अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन इसमें कितने उग्रवादी हताहत हुए इसकी अभी जानकारी नहीं है। पीआरओ ने कहा कि इस हमले में संदिग्ध भूमिगत नगा समूहों की संलिप्तता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं किसी भी समूह की ओर से कोई दावा नहीं किया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.