नई दिल्ली/टीम डिजीटल। ज्ञानवापी विवाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विवादित बयान दिए जाने का विरोध तेज हो गया है। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर जमकर हंगामा किया।
सपा अध्यक्ष के बयान से खफा सपा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस बीच कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आपत्तिजनक बयान सामने आया था। इस बयान के बाद खासकर भाजपा आक्रामक मुद्रा में नजर आ रही है।
दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर प्रदर्शन लोनी में बलराम नगर कॉलोनी के सामने दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर शुक्रवार को काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए। वहां सपा सुप्रीमो का पुतला फूंक कर हंगामा किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर अखिलेश के प्रति खूब भड़ास निकाली। भाजपा नेता ललित शर्मा ने कहा कि ज्ञानवापी विवाद में अखिलेश यादव का बयान निंदनीय है।
नारेबाजी कर निकाली भड़ास वह एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए दूसरे धर्म को बदनाम कर रहे हैं। उनके बयान से जनाक्रोश बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सपा का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। मुस्लिम वोट बैंक की खातिर पहले मुलायम सिंह यादव और अब अखिलेश यादव शिवभक्तों का अपमान कर रहे हैं।
पहले भी दिया आपत्तिजनक बयान भविष्य में यदि सपा सरकार आई तो यह शिवभक्तों पर गोलियां चलवाने में भी शर्म नहीं करेंगे। हिंदू धर्म में कंकड़ कंकड़ को शंकर माना जाता है। यत्र-तत्र सर्वत्र ईश्वर का वास माना गया है। जिन्होंने कभी भगवान राम का विरोध किया था, आज वे पाताल लोक में हैं।
यातायात बाधित, परेशान रहे नागरिक प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। वह पहले भी विवादास्पद बयान देते रहे हैं। उधर, प्रदर्शन के कारण दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर